UP : सरकारी स्कूलों में चार दिन खेलकूद और बाकी दो दिन स्काउट -हर बच्चे को किसी न किसी खेल से जोड़ने के निर्देश

 

UP : सरकारी स्कूलों में चार दिन खेलकूद और बाकी दो दिन स्काउट -हर बच्चे को किसी न किसी खेल से जोड़ने के निर्देश

 

 Uttar pradesh news: students of sarkari school get money for school dress-  योगी सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों के अभिभावकों को दिया जायेगा स्कूल ड्रेस का  पैसा - Navbharat Times

सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हफ्ते के चार दिन खेलकूद और दो दिन स्काउट की गतिविधियां करवाई जाएंगी। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अगस्त से शुरू होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 30 नवम्बर तक करवाई जाएंगी। इस संबंध में बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में अनावश्यक औपचारिकताओं से बचते हुए केवल खेलने पर ही ध्यान दिया जाए। अगस्त में स्कूलों के स्तर पर, सितम्बर के पहले हफ्ते में ब्लॉक स्तर पर, अक्तूबर के पहले हफ्ते तक जिला स्तर, नवम्बर के पहले हफ्ते में मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। 30 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

सोमवार से गुरुवार तक खेलकूद और व्यायाम करवाया जाएगा और अंतिम दो दिनों में स्काउट करवाया जाएगा। इसका ब्यौरा रजिस्टर में रखा जाएगा। प्रधानाचार्य सुनिश्चित करे कि स्कूल का हर बच्चा किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़े। प्राइमरी स्कूलों को खेलकूद सामग्री के लिए 5000 और जूनियर स्कूलों को 10,000 रुपये दिए गए हैं। इसका पूरा उपयोग किया जाए। 

 

 

 

ट्रायल से हो चयन

  • निदेशक ने साफ किया कि है कि यह न हो कि स्कूल स्तर पर जीती हुई टीम ही राज्य स्तर तक जीत कर पहुंचे। हर स्तर पर ट्रायल का आयेाजन कर अच्छे खिलाड़ियों की टीम बनाई जाए। अलग-अलग ब्लॉकों व जिलों के बच्चों की टीम ही आगे जाएगी।
  •  

     

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post