UPSC : प्रयागराज में 43997 अभ्यर्थी 102 केंद्रों पर देंगे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

UPSC : प्रयागराज में 43997 अभ्यर्थी 102 केंद्रों पर देंगे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

 

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 रविवार को प्रयागराज जिले के 102 केंद्रों पर कराई जाएगी। सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 43997 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 

 UPSC exam: UPSC में सबसे सफल भूगोल, लॉ का भी जवाब नहीं - geography and law  are the best optional subjects for upsc civil services ias | Navbharat Times

 

परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने सभी एडीएम, निरीक्षक, पर्यवेक्षक, मजिस्ट्रेट आदि को परीक्षा संबंधी निर्देश दिए।

प्रत्येक केंद्र पर एक निरीक्षक और एक सहायक निरीक्षक लगाए गए हैं। तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा की निगरानी के लिए छह आईएस अधिकारियों को लगाया गया है।

 
 
 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post