प्रमोशन के बाद पदस्थापन के लिए मांगा विकल्प

 

प्रमोशन के बाद पदस्थापन के लिए मांगा विकल्प

 

 

 पदस्थापन आदेश का इंतजार, प्रधानाध्यापक पद के लिए छह माह पहले हुई थी डीपीसी  - Primary Ka Master,Higher Education News,Education News,Basic Shiksha  News,UPTET,69000shikshak bharti

प्रयागराज। राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम (पुरुष शाखा) में प्रमोशन के बाद पदस्थापन के लिए विकल्प मांगे गए हैं। अपर निदेशक राजकीय केके गुप्ता ने 18 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षकों को पदोन्नति और जिलों के राजकीय हाईस्कूलों में रिक्त प्रधाध्यापकों के पदों की सूची भेजते हुए पदस्थापन के लिए पांच-पांच विकल्प मांगते हुए शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। कुल 84 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों से विकल्प लिया जाना है जिनके लिए 286 स्कूल उपलब्ध हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. रवि भूषण का कहना है कि विभाग जब हर कार्य ऑनलाइन कर रहा तो पदस्थापन के लिए भी ऑनलाइन विकल्प मांगना चाहिए। इससे सरकार की मंशा के अनुसार पारदर्शी तरीके से पदस्थापन हो सकेगा। ऑफलाइन विकल्प लेने से पारदर्शी व्यवस्था नहीं हो सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post