तबादलों में गड़बड़ी पर मांगा अपर निदेशक बेसिक शिक्षा से जवाब

 

तबादलों में गड़बड़ी पर मांगा अपर निदेशक बेसिक शिक्षा से जवाब 

 

लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में समूह ग के संयुक्त तबादलों की त्रुटियों पर अपर बेसिक शिक्षा निदेशक से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने पूर्व में दिए निर्देशों के अनुसार गड़बड़ियां जल्द दूर करने और कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।


महानिदेशक ने कहा है कि त्रुटियां दूर कराई जा रही हैं, लेकिन इस वजह से कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने में देरी की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने स्थानांतरण के बाद भी पद नहीं छोड़ा है, उनका वेतन रोका जाएगा। उधर, वेतन रोकने की कार्रवाई के आदेश पर यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने सोमवार को इस संबंध में महानिदेशक को पत्र भेजकर कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने वाले कर्मचारियों की विभाग की ओर से भेजी गई सूची का सत्यापन कराने की मांग की है। इसमें उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों को परेशान करने के बजाय नियम विरुद्ध तबादले करने के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मांग नहीं मानी गई तो संगठन 28 जुलाई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगा।

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post