IAS ऑफिसर ने दिखाई अपनी UPSC की तैयारी की झलक, शेयर की पसंदीदा किताब की फोटो

 

IAS ऑफिसर ने दिखाई अपनी UPSC की तैयारी की झलक, शेयर की पसंदीदा किताब की फोटो

 

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण  यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी  ( UPSC Civil Services Exam preparation ) कर रहे हजारों युवाओं की प्रेरणा बन गए हैं। अकसर सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी उनसे तैयारी के टिप्स लेते नजर आते हैं। अवनीश भी अभ्यर्थियों की मदद के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ-कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश ने ट्विटर पर अपनी पसंदीदा किताब की एक झलक शेयर की। यह वही किताब है जिससे उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC CSE preparation ) की तैयारी की थी।\

 IAS ऑफिसर ने दिखाई अपनी UPSC की तैयारी की झलक, शेयर की पसंदीदा किताब की फोटो

 

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण के इस ट्विटर पोस्ट में एएल बाशम द्वारा लिखित पुस्तक 'द वंडर दैट वाज इंडिया' के कुछ पेजों की फोटो देखी जा सकती है। फोटो के साथ अवनीश ने लिखा है, 'मेरे भाई ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान की मेरी पसंदीदा किताब के पन्ने शेयर किए हैं।'


आईएएस अधिकारी के इस ट्वीट को 239 बार रीट्वीट किया जा चुका है और इसे 4300 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। किताब के पन्नों में जिस तरह से महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंडरलाइन किया गया है, उससे अभ्यर्थी सीख ले रहे हैं। लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि मेहनत का फल हमेशा मिलता है। अवनीश प्रतिक्रियों का जवाब भी देते हैं। एक यूजर ने मजाक में यह भी लिखा कि अवनीश आपने बुक को नोटबुक में बदल दिया है। इस पर अवनीश ने लिखा कि आपने सही कहा, मैंने कभी नोट्स नहीं बनाए।' 

 

 

एक यूजर ने लिखा, 'सर, आप तो आंग्ल भाषा माध्यम वाले निकले, हम तो आपको हिंदी माध्यम वाला समझते थे।' जवाब में आईएएस अधिकारी ने लिखा, 'माध्यम तो मेरा हिंदी ही था, लेकिन अंग्रेज़ी की प्रमाणिक पुस्तकों का अध्ययन ज़रूर किया।'

एक यूजर ने पूछा 'सर, आपने राजस्थान सिविल सेवा के लिए कितने एग्जाम दिए थे?' अवनीश ने कहा- 2 प्रयास। 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post