IB Recruitment 2022: यहां निकली 766 पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

 

IB Recruitment 2022: यहां निकली 766 पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन 

 

IB Recruitment 2022 Notification: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने  असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।  पात्र और इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी डिटेल्स। 

 sarkari naukri IB Recruitment 2022 Notification Junior Intelligence Officer  know how to apply - IB Recruitment 2022: यहां निकली 766 पदों पर भर्ती, देखें  नोटिफिकेशन

- भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां देखें।

पदों के बारे में

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर समेत कुल  766 पदों पर भर्ती निकाली गई है।


पदों के नाम                                                 पदों की संख्या


असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर I / एग्जुक्टिव (ग्रुप-बी)-                70 पद

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर II/एग्जुक्टिव -        350 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर- I / एग्जीक्यूटिव-             50 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर- II / एग्जीक्यूटिव-            50 पद

सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव-             100 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर- I (मोटर ट्रांसपोर्ट)-      20 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-ग्रेड- II (मोटर ट्रांसपोर्ट)-      35 पद

सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट)-          20 पद

हलवाई कम कुक-      09 पद

केयरटेकर-           05 पद

जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर- II / टेक-       07 पद 

 

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। इसी के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो में दो साल का वर्क एक्सीपीरियंस होना चाहिए।

आवेदन करने की तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख - नामांकन प्राप्त करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिन होगी।

ऐसे करना होगा आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करके आवेदन कर सकते हैं।

पता- Assistant Director/G-3, Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 S P Marg, Bapu Dham, New Delhi-110021. 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post