ICSI CS Foundation , CSEET Result 2022: कुछ देर में icsi.edu पर जारी होगा रिजल्ट

 

ICSI CS Foundation , CSEET Result 2022: कुछ देर में icsi.edu पर जारी होगा रिजल्ट

 

ICSI Results 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) कुछ देर में कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) फाउंडेशन कोर्स और सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) 2022 दोनों एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा। परिणाम शाम 4 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज ब्रेक अप भी जारी होगा। स्टूडेंट्स यह जान सकेंगे कि किस विषय में उनके कितने मार्क्स हैं।  

 

 ICSI CSEET, CS Result 2022: जनवरी फाउंडेशन रिजल्‍ट आज होगा जारी, यहां कर  पाएंगे डाउनलोड - ICSI CSEET January CS Foundation Result 2022 Releasing  Check Official Details Here lbse - AajTak

सीएस फाउंडेशन परीक्षा 15 और 16 जून को आयोजित की गई थी जबकि सीएसईईटी परीक्षा 9 और 11 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। परिणाम icsi.edu पर ई-मार्कशीट के रूप में प्रकाशित किए जाएंगे। संस्थान छात्रों को मार्कशीट की हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा।

इस बीच, नवंबर सत्र के लिए CSEET 2022 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 12 नवंबर, 2022 को होगी। CSEET दिसंबर 2022 सत्र के लिए पंजीकरण जारी है और 15 अक्टूबर, 2022 तक चलेंगे। CSEET परीक्षा भारत में हर साल चार बार आयोजित की जाती है। ICSI यह परीक्षा साल में जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में करवाता है।

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post