JEE Mains Session 2 exam: कल से शुरू है परीक्षा, एग्जाम हॉल में एंट्री करने से पहले पढ़ें ये गाइडलाइंस

 

JEE Mains Session 2 exam: कल से शुरू है परीक्षा, एग्जाम हॉल में एंट्री करने से पहले पढ़ें ये गाइडलाइंस

 

JEE Mains Session 2 exam 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 25 जुलाई से जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा आयोजित करेगी। NTA सत्र 2 परीक्षा 629778 उम्मीदवारों के लिए भारत के बाहर के 17 शहरों सहित देश भर के लगभग 500 शहरों में फैले विभिन्न केंद्रों पर 

 

 JEE Main 2022 Admit Card likely to be released soon at Jeemain.nta.nic.in,  know how to download

आयोजित की जाएगी।  बता दें, जेईई  मेन्स  - 2022 सत्र 2 (जुलाई 2022) प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है।

जेईई मेन्स परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली  शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगी। प्रश्न पत्र में कुल 90 प्रश्न होंगे, हालांकि उम्मीदवारों को उनमें से केवल 75 का ही प्रयास करना होगा।

Admit Card Direct Link

JEE Mains Session 2 exam: परीक्षा के दिन इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए स्व-घोषणा पत्र (self declaration) के साथ भरे हुए एडमिट कार्ड ले जाएं।

- उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटो आईडी और अपना जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2022 लाना होगा। 

 

 

- ब्लूटूथ, सेल फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर आदि सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं है।

- सभी उम्मीदवार जो परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें राज्य और संघीय सरकारों द्वारा प्रदान किए गए COVID- 19 निर्देशों का पालन करना होगा। सभी छात्रों को फेस मास्क पहनना होगा, हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

परीक्षा केंद्र में मिलेगी रफ कॉपी

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल/कक्ष में रफ कार्य के लिए A4 साइज की ब्लैंक पेपर शीट दी जाएगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक शीट के टॉप पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा। वहीं परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार को वही रफ कॉपी ड्रॉप बॉक्स में डालनी होगी। किसी भी उम्मीदवार को रफ शीट अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

बता दें, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध जेईई मेन 2022 सत्र 2 प्रश्न पत्र उसके द्वारा चुने गए विषय / माध्यम के अनुसार है जो एडमिट कार्ड में दर्शाया गया है। यदि प्रश्न पत्र का विषय/माध्यम उसके द्वारा चुने गए विषय/माध्यम से भिन्न है, तो उसे संबंधित निरीक्षक को बताना चाहिए। 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post