Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes, Messages, Quotes, Photo : आज कारगिल विजय दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरे ये फोटो मैसेज

 

Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes, Messages, Quotes, Photo : आज कारगिल विजय दिवस पर शेयर करें देशभक्ति से भरे ये फोटो मैसेज

 

Kargil Vijay Diwas 2022 wishes , messages , photos, quotes , drawing : आज देश भर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध का कोड नाम ऑपरेशन विजय था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। 26 जुलाई के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चौकियों पर तिरंगा फहराया था। प्रधानमंत्री हर साल अमर जवान ज्योति में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।  

 

 

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशवासी अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि देते है। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को मार गिराया था। यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था।

कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर शहीद जवानों को याद करते हुए अपनों को शेयर करें ये मैसेज और कोट्स और शहीद वीर सपूतों को दें श्रद्धाजंलि-

मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जान कुर्बान है
जय हिन्द
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

  

 

 

मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू, दुश्मन को चटाता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।।
कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी बधाई

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।
कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
 

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खून से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है
जय हिन्द
कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…
जय हिन्द 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post