KVS NVS Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12000 और नवोदय विद्यालय में 3000 पद खाली

 

KVS NVS Vacancy 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12000 और नवोदय विद्यालय में 3000 पद खाली

 

KVS Recruitment , NVS Recruitment : सरकार ने कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पद खाली हैं तथा नौ हजार से अधिक शिक्षक कॉन्टैक्ट के आधार पर जुड़े हैं। शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने सदन में जो आंकड़े रखे उसके अनुसार, केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के सबसे अधिक रिक्त पद तमिलनाडु में हैं जिनकी संख्या 1,162  है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 1,066 और कर्नाटक में 1,006 पद खाली हैं। मंत्री ने कहा, ''केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12,044 पद खाली हैं तथा 1,332 अन्य पद भी खाली हैं।'' 

 

 KVS Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कई पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू के जरिए  मिलेगी नौकरी - kvs recruitment 2022 for tgt pgt check sarkari naukri  details here - Navbharat Times

उनका कहना था, ''रिक्त पदों को भरना सतत चलने वाली प्रक्रिया है और नियमों के तहत रिक्त स्थानों को भरने के लिए प्रयास किए गए हैं।''

केंद्रीय विद्यालयों में कैटेगरी वाइज खाली पदों की बात करें तो वर्ष 2021 तक टीचिंग पदों पर ओबीसी के 457 पद रिक्त हैं। एससी के 337, ईड्बल्यूएस के 163, एसटी के 168 पद खाली हैं। नवोदय विद्यालय में ईडब्ल्यूएस के 194, ओबीसी के 676, एससी के 470 और एसटी के 234 पद खाली हैं। 

वहीं नवोदय विद्यालय में 2021 तक शिक्षकों के 3156 पद खाली है। नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती भी केंद्र सरकार ही देखती है। नवोदय विद्यालय में सबसे ज्यादा झारखंड में 230 पद हैं। अरुणाचल व  असम में 215-215 पद हैं। वेस्ट बंगाल में केंद्रीय विद्यालय में 964, ओडिशा में 886 और महाराष्ट्र में 705 पद रिक्त हैं। 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post