Scholarship Offers 2022: इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट उम्मीदवारों को यहां मिल रहा है स्कॉलरशिप का मौका, डायरेक्ट करें आवेदन

 

Scholarship Offers 2022: इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट उम्मीदवारों को यहां मिल रहा है स्कॉलरशिप का मौका, डायरेक्ट करें आवेदन 

 

Scholarship Offers 2022: पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट मिले इसके लिए छात्र अक्सर स्कॉलरशिप के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं। विभिन्न संस्थानें छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है,  जिनका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग-अलग होता है।  

वहीं आपको बता दें, कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत में कई स्कॉलरशिप आईं जो उन बच्चों और छात्रों का समर्थन करती हैं जिन्होंने अपने महामारी के कारण अपने माता-पिता या कमाई करने वाले सदस्यों को खो दिया है। आइए जानते हैं स्कॉलरशिप के बारे में।

Scholarship Offers 2022: इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट उम्मीदवारों को यहां मिल रहा  है स्कॉलरशिप का मौका, डायरेक्ट करें आवेदन

छात्र इन 3 स्कॉलरशिप प्रोग्राम में अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

1. भारत  के छात्रों के लिए Rhodes स्कॉलरशिप

भारत के लिए  Rhodes Scholarships  2022-23 भारतीय अंडरग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स के लिए रोड्स ट्रस्ट (ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय) की एक पहल है।

आवेदन करने की शर्ते

- ये  स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन भारतीय नागरिकों के लिए खुला है जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष है और जो जुलाई 2023 तक अंडरग्रेजुएशन की डिग्री पहले ही पूरी कर चुके हैं/कर रहे हैं। 

 

 

 

- उम्मीदवारों  ने कक्षा 10वीं या 12वीं पास की हो। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

- उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के मानक या उच्च स्तर के अनुसार अंग्रेजी भाषा दक्षता का प्रदर्शन करने में सक्षम होना चाहिए।

स्कॉलरशिप: छात्रों को पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई के लिए  पूरी
स्कॉलरशिप दी जाएगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 01-08-2022

यूआरएल: https://www.rhodeshouse.ox.ac.uk/


2- स्पोर्ट्स स्कॉलशिप

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड युवा खिलाड़ियों को इट्रेनिंग, मेडिकल और अन्य खर्चों के लिए फाइनेंशियल हेल्प के लिए  स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। इस स्पोर्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम  का उद्देश्य होनहार खेल प्रतिभाओं को अपनी ट्रेनिंग  जारी रखने और एक बेहतर प्रोफेशनल खेल करियर की ओर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आवेदन करने की शर्ते

- भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने संबंधित खेल में जिला स्तर, राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है और 500 (राष्ट्रीय स्तर), 100 (राज्य स्तर), या 10 (जिला स्तर) के भीतर रैंक किया है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

- सभी आवेदकों की कुल पारिवारिक आय   5 लाख प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।

स्कॉलरशिप:  फिटनेस, स्वास्थ्य देखभाल, ट्रेनिंग और प्रशासनिक खर्चों के मैनेजमेंट के लिए चयनित खेल विद्वानों को 3 साल के लिए प्रति वर्ष  75,000 की स्कॉलरशिप राशि से सम्मानित किया जाएगा।

आवेदन करने की तारीख: 31-08-2022

यूआरएल: www.b4s.in/it/CSP2

3. आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2022

इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (IET) ग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों से उनकी रचनात्मकता, नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्टता को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

आवेदन करने की शर्ते

- AICTE/UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो।

-  आवेदकों को अब तक क्लियर किए गए सेमेस्टर में कुल या समकक्ष सीजीपीए में कम से कम 60% या 10-पॉइंट स्केल पर कम से कम 6.5 स्कोर किए हों।

स्कॉलरशिप- उम्मीदवारों को  10,00,000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी

आवेदन करने की तारीख: 31-08-2022

यूआरएल: https://scholarships.theietevents.com/#! 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post