इविवि में अधिकतर विश्वविद्यालयों से पहले शुरू होगा प्रवेश

इविवि में अधिकतर विश्वविद्यालयों से पहले शुरू होगा प्रवेश

PhD seats in more colleges than Allahabad University | इलाहाबाद  विश्वविद्यालय से ज्यादा कॉलेजों में निकलीं पीएचडी की सीटें – News18 हिंदी

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऐसा पहली बार होगा कि स्नातक से पहले परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो जाएगा। शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक से पहले परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब से पहले स्नातक में दाखिले के बाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में परास्नातक में दाखिला शुरू होता था। इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं इसके संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए हो रहा है। यह टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए करा रही है। वहीं, देश के कई विश्वविद्यालयों में पीजी में भी सीयूईटी के जरिए प्रवेश होगा। ऐसे में स्नातक में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई से शुरू है जो 20 अगस्त तक चलेगी। वहीं, पीजी में भी सितंबर माह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से पीजी समेत अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा दो से सात अगस्त के बीच संपन्न करा लिया गया है। अगस्त के अंतिम सप्ताह से प्रवेश परीक्षा शुरू करने की तैयारी है।

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post