परीक्षा स्थिगित करने की मांग में DU लॉ फैकल्टी के छात्रों का अनशन शुरू

 

परीक्षा स्थिगित करने की मांग में DU लॉ फैकल्टी के छात्रों का अनशन शुरू

 

दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय (DU Faculty of Law ) के छात्रों के एक धड़े ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर शनिवार को अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे छात्रों का दावा है कि उनके पाठ्यक्रम की पढ़ाई अबतक पूरी नहीं हुई है। प्रदर्शन में शामिल विधि पाठ्यक्रम के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा समय सारिणी में भी बदलाव की मांग की है ताकि दो परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल हो। यह प्रदर्शन कैंपस लॉ सेंटर (सीएलसी) और लॉ सेंटर-प्रथम और द्वितीय के छात्र कर रहे हैं। इस बीच, परीक्षा डीन डी.एस. रावत ने कहा कि सेमेस्टर शुरू होने से पहले अकादमिक कैलेंडर जारी किया जाता है और उसमें परीक्षा की तारीख दी गई होती है।

 

एक छात्र  हिमांशु जैसवाल ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय लॉ फैकल्टी में 3 वर्षों में 6 सेमेस्टर पूरे करने का नियम है। यानी प्रत्येक 6 माह में एक सेमेस्टर होता है। लेकिन इस बार 6 माह की बजाए 3 महीने में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। साथ ही इस हिसाब से सिलेबस को भी घटाया नहीं गया।

इससे उनके क्लास के साथी मानसिक दबाव में हैं। इससे आशंका है कि कुछ छात्र फेल भी हो सकते हैं।  

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post