Sainik School 2022: टीजीटी, लाइब्रेरियन और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

 

Sainik School 2022: टीजीटी, लाइब्रेरियन और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, देखें नोटिफिकेशन 

 

Sainik School, Jhansi (UP) Recruitment 2022: सैनिक स्कूल, झांसी (यूपी) ने टीजीटी, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर, आर्ट मास्टर और अन्य सहित विभिन्न पदों के लिए रोजगार समाचार (30 जुलाई-05 अगस्त) 2022 में नोटिफिकेशन प्रकाशित की है। कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 

 Sainik School Recruitment 2022: Recruitment for TGT and other posts in Sainik  School Jhansi see details at sainikschooljhansi com - Sainik School  Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झांसी में TGT व अन्य पदों

 

सैनिक स्कूल, झांसी (यूपी) भर्ती 2022 नौकरी नोटिफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए, आपके पास चार साल के एकीकृत डिग्री कोर्स B Sc, B Ed/Hons ग्रेजुएशन /B. Ed की डिग्री ली हो। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 है।

- भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

इन पदों पर निकली भर्ती

टीजीटी (जनरल साइंस) -01
टीजीटी हिंदी (नियमित) -02
टीजीटी गणित (नियमित) -01
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) (नियमित) -02
टीजीटी (अंग्रेजी) (नियमित) -01
टीजीटी संस्कृत (नियमित) -01
आर्ट्स टीचर (कॉन्ट्रैक्चुअल) -01
म्यूजिक टीचर (कॉन्ट्रैक्चुअल) -01
लाइब्रेरियन (कॉन्ट्रैक्चुअल) -01
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी (कॉन्ट्रैक्चुअल) -01
पीटीआई-कम मैट्रन  (कॉन्ट्रैक्चुअल) -01
ऑफिसर सुपरिटेंडेंट  (कॉन्ट्रैक्चुअल)-01 

 

 

 

आयु सीमा - 21 से 35 वर्ष (टीजीटी के लिए)।

वेतनमान - पे लेवल-7 के अनुसार 44900/- रुपए प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क - 500 रुपए (सामान्य व ओबीसी के लिए), बाकी के लिए 250 रुपए।

योग्यता

सैनिक स्कूल में शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में स्नातक होने के साथ ही बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड/बीएससी बीएड किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। संबंधित योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए।  उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखें।

जानें- कैसे करना है आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए प्राचार्य, सैनिक स्कूल झांसी (उत्तर प्रदेश) को ऑफलाइन मोड के माध्यम से केवल स्कूल की वेबसाइट www.sainikschooljhansi.com के "रिक्रूटमेंट" टैब में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र और प्रशंसापत्र की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

 
 
 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post