SSC : कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की एक और वैकेंसी, 20 पद कम हुए

 

SSC : कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की एक और वैकेंसी, 20 पद कम हुए

 

SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती के तहत निकाली गई एक और वैकेंसी को रद्द कर दिया है। एसएससी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 2065 पदों पर भर्ती के लिए मई माह में सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस बार जूनियर वायरलैस ऑफिसर की वैकेंसी को रद्द किया गया है। आयोग ने संचार मंत्रालय में जूनियर वायरलैस ऑफिसर की 20 वैकेंसी निकाली थी। आयोग ने कहा है कि प्रशासनिक कारणों से यह फैसला लिया गया है। 

 SSC Recruitment 2021: Staff Selection Commission has invited applications  for the deputation recruitment to the post of Assistant  Manager-cum-Storekeeper - SSC Recruitment 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने  असिस्टेंट मैनेजर-सह-स्टोरकीपर के एक पद पर डेपुटेशन ...

 

इससे पहले भी आयोग सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती की कई वैकेंसी को रद्द किया जा चुका है। जून माह में चार कैटेगरी की 20 वैकेंसी खत्म कर दी गई थी। 

इस भर्ती के लिए 13 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन ssc.nic.in पर लिए गए थे. 

सबसे अधिक पद ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल इंडिया में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के हैं। यहां डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड ए के 133 पद हैं। इसके अलावा लैबोरेटरी अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एग्जीक्यूटिव, मेडिकल अटेंडेंट, पर्सनल असिटेंट वैगरह कई तरह के पद हैं। 

 
 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post