UP weather update: यूपी का बदलेगा मौसम, लखनऊ, मेरठ, बरेली समेत 44 जिलों में आज हो सकती है बारिश

 

UP weather update: यूपी का बदलेगा मौसम, लखनऊ, मेरठ, बरेली समेत 44 जिलों में आज हो सकती है बारिश

 

Up weather update: उमस और गर्मी से झेल रहे यूपी को आज रात राहत मिल सकती है। शुक्रवार की रात यूपी के 44 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों यूपी के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बारिश तो हो रही है लेकिन नाम मात्र की। दो से चार अगस्त तक बादल और धूप की आंखमिचौली ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।  

 

कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका, दो दिनों के लिए जारी हुआ Alert, जानिए मौसम  विभाग प्रमुख ने क्या कहा? | Heavy Rain Expected in Karnataka, alert issued  for two days, what

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के 44 जिलों में तेज हवाओं के साथ रात को बारिश की संभावना है। जिन 44 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, एटा, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि शामिल हैं।

 
 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post