19 राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी

 

19 राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी

 

लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 19 राजकीय महाविद्यालयों में ई- लाइब्रेरी की स्थापना होगी। इसके लिए शासन ने दस लाख रुपये की राशि जारी की है। इससे कंप्यूटर अनुरक्षण व स्टेशनरी आदि की व्यवस्था होगी। ई लाइब्रेरी शुरू होने से संबंधित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनकी जरूरत के अनुसार इंटरनेट के माध्यम से सूचना व अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। विभिन्न विषयों के शोध पत्र वह पढ़ सकेंगे।

इस संबंध में शासन स्तर से विशेष सचिव, उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी ने उच्च निदेशक को निर्देश जारी किए हैं।



इन महाविद्यालयों में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी

इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय रायबरेली, सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली, राजकीय महाविद्यालय पचपेड़वा बलरामपुर, डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार रायबरेली, संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख बाराबंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर बरेली, माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा आगरा, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज और महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी।
 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post