आईईएस बनेंगी सातवीं रैंक पाने वाली गरिमा

 

आईईएस बनेंगी सातवीं रैंक पाने वाली गरिमा 

 

प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम-2022 में प्रयागराज के शजर हसन आब्दी ने सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में देशभर में 14वीं रैंक हासिल की है। सेंट जोसेफ कॉलेज से वर्ष 2015 में स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीटेक में दाखिला लिया। 2020 में बीटेक करने के बाद सीधे इंजीनियरिंग सेवा के लिए तैयारी शुरू कर दी। तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है। शहर की पत्थर गली में रहने वाले शजर के पिता आब्दी इलाहाबादी कांग्रेस नेता हैं। इस कामयाबी की सूचना पर पिता आब्दी इलाहाबादी और मां निम्मी आब्दी सहित परिजनों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव आदि ने बधाई दी।

प्रयागराज। आईईएस 2022 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग ब्रांच में सातवीं रैंक हासिल करने वाली मीरापुर की गरिमा गोयल का सपना आईएएस बनना है। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) से 2020 में गोल्ड मेडल के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाली गरिमा वर्तमान में एनटीपी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। गर्ल्स हाईस्कूल एंड कॉलेज से 10वीं और 12वीं करने वाली गरिमा को ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) में ऑल इंडिया 21वीं रैंक मिली थी। गरिमा के पिता राजीव गोयल व्यापारी और मां मीनू गोयल गृहणी हैं।


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

  



 

Post a Comment

Previous Post Next Post