आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड में टैक्स कलेक्टर व असिस्टेंट टीचर समेत कई पदों पर भर्ती

 

 आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड में टैक्स कलेक्टर व असिस्टेंट टीचर समेत कई पदों पर भर्ती
 
 

Sarkari Naukri 2022 : कैंटोनमेंट बोर्ड में निकली टीचर सहित कई पदों पर  नौकरियां, 10वीं पास के लिए भी मौका - sarkari naukri 2022 cantonment board  agra recruitment teacher and various posts

 
 आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड ने टैक्स कलेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, मोटर पंप अटेंडेंट, ड्राफ्ट्समैन, लाइनमैन, फिटर जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 23 वैकेंसी हैं। आवेदन agra.cantt.gov.in या https://mponline.gov.in पर जाकर 16 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है।
 
 आगरा छावनी बोर्ड - वैकेंसी की डिटेल्स टैक्स कलेक्टर - 02 12 वीं पास। 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग | एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट | सेनिटरी इंस्पेक्टर 01 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट / एनिमिल हस्बेंड्री / एग्रीकल्चर आदि में स्नातक डिग्री। सेनिटरी इंस्पेक्टर में एक साल का डिप्लोमा कोर्स। मोटर पंप अटेंडेंट 03 10वीं व आईटीआई ड्राफ्ट्समैन 01 12वीं व ड्राफ्ट्समैन में कोर्स । लाइनमैन 01 10वीं व आईटीआई फिटर 01 10वीं व आईटीआई सीबीएसई 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा पर गाइडलाइन जारी इन रीजन के जारी हुए एसएससी जीडी एडमिट लिस्ट सहायक अध्यापक 04 किसी भी विषय से ग्रेजुएशन । सीटीईटी। बीएड या डीएलएड या डीएड या बीएलएड शिक्षा मित्र + बीटीसी कोर्स।
 
 स्टेनो टाइपिस्ट 01 12वीं व 80 WPM से इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं 30 WPM से इंग्लिश टाइपिंग। एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट । मीटर रीडर 01 10वीं व आईटीआई वार्ड सर्वेंट 01 10वीं | कैशियर 01 12 वीं पास। 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट | सभी पदों के लिए आयु सीमा - 21 वर्ष से 30 वर्ष। चयन - लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट । लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 120 मिनट का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। आवेदन फीस - जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 1500 रुपये सीबीएसई 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा पर A इन रीजन के जारी हुए एसएससी जीडी एडमिट का
 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

   




Post a Comment

Previous Post Next Post