DRDO CEPTAM Recruitment 2022: डीआरडीओ में एक हजार से ज्यादा नौकरियां, आज ही करना होगा आवेदन

 

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: डीआरडीओ में एक हजार से ज्यादा नौकरियां, आज ही करना होगा आवेदन

 

DRDO CEPTAM Recruitment Last Date : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (DRDO-CEPTAM) में एक हजार से अधिक पदों पर नौकरियां मिल रही हैं। डीआरडीओ के सेप्टम में एडमिन एंड एलाइड (ए एंड ए) कैडर के 1,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, सात दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।  

DRDO CEPTAM Recruitment 2022: Notification for 1901 posts released check  full details her - DRDO भर्ती 2022 : डीआरडीओ में 1900 से ज्यादा पदों पर  वैकेंसी, जानें योग्यता व चयन समेत खास बातें


आवेदन फॉर्म शाम पांच बजे तक जमा किए जा सकते हैं। डीआरडीओ सेप्टम ए एंड ए कैडर की भर्ती के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 1061 है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आरक्षित पद शामिल हैं, साथ ही खुले पदों के साथ ईएसएम, एमएसपी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कुछ और भी हैं।

DRDO CEPTAM Recruitment इन पदों के लिए हो रही भर्ती

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), स्टेनोग्राफर ग्रेड- I (इंग्लिश टाइपिंग), स्टेनोग्राफर ग्रेड- II (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'ए' (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'ए' '(हिंदी टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट 'ए' (इंग्लिश टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट 'ए' (हिंदी टाइपिंग), सिक्योरिटी असिस्टेंट 'ए', वेहिकल ऑपरेटर 'ए', फायर इंजन ड्राइवर 'ए' और फायरमैन आदि पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

 

DRDO CEPTAM Recruitment पात्रता मापदंड

आयु सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईएसएम / पीडब्ल्यूबीडी आदि के लिए ऊपरी आयु में छूट देय होगी। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार द्वारा 100 रुपये की गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। योग्यता एवं पात्रता संबंधी विवरण डीआरडीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख एवं पढ़ सकते हैं।

 

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने के चरण

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर, “करिअर” टैब पर क्लिक करें।
  3. CEPTAM-10/A&A के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए क्लिक करें।
  4. उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी से लॉग इन करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  5. अब अपना पूरा विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  6. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।
 
 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post