SSC CPO Delhi Police CAPF SI Result, Cut Off: सीपीओ रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ

 

 SSC CPO Delhi Police CAPF SI Result, Cut Off: सीपीओ रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ
 
SSC CPO SI Admit Card 2022: एसएससी दिल्ली पुुलिस-CAPF SI स्टेटस लिंक  एक्टिव, एडमिट कार्ड जल्द - SSC CPO SI Admit Card 2022 to be Out at official  websites application status link

 
 SSC Delhi Police CAPF SI Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई टियर-1 लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। कुल 68364 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें 63945 पुरुष व 4419 महिलाएं हैं। यह भर्ती परीक्षा 9 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित हुई थी। पास और फेल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स 3 जनवरी 2023 को जारी होंगे जिसे 18 जनवरी तक देखा जा सकेगा। रिजल्ट के साथ-साथ पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ भी जारी की गई है।
 
 
 यहां देखें कटऑफ पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफ वर्ग कटऑफ एससी 79.31890 एसटी 78.13852 ईएसएम 40.00000 ओबीसी 102.96030 ईडब्ल्यूएस 103.97465 अनारक्षित 115.04762 आपको बता दें कि एसआई के 4300 पदों के लिए अभ्यर्थियों से अगस्त में आवेदन लिए गए थे। दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं। अब प्रारंभिक परीक्षा पास अभ्यर्थियों को पीईटी पीएसटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा जो कि CAPF द्वारा आयोजित किया जाएगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे।
 
 जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

   


Post a Comment

Previous Post Next Post