SSC Delhi Police head Constable Result: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

 

 SSC Delhi Police head Constable Result: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
 

 SSC Delhi Police Constable Recruitment 2022: दिल्‍ली पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती  के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्र‍िया कब से होगी शुरू, जानें
 
 Delhi Police Head Constable Result 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में कुल 16,805 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है। यह भर्ती परीक्षा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्ट में हैं, वे पीईटी और पीएमटी के लिए बुलाए जाएंगे। पीईटी और पीएमटी के लिए तारीख भी जल्द जारी की जाएगी। आंसर की भी 10 जनवरी से 24 जनवरी के बीच जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही क्वालीफाई और नॉन क्वालीफाई उम्मीवारों के मार्क्स भी 10 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे।
 कटऑफ मार्क्स मेल, मेल ईएसएम, फीमेल UR 71.1894 35.2729 60.82149 EWS 66.6602 30.0000 1.57257 OBC 66.48676 37.70552 53.02424 SC 62.11324 30.00000 48.84749 ST 55.68709 30.00000 37.99201 38.03753 30.00000 OH एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से यूपी व बिहार के 17 शहरों में विभिन्न तारीखों में यह परीक्षा कराई गई। सर्वाधिक 99,592 अभ्यर्थी कानपुर के 11 केंद्रों में परीक्षा दी। आगरा में 62472, अलीगढ़ 11040, बरेली 25920, गोरखपुर 22222, झांसी 13080, लखनऊ 89614, मेरठ 63984, मुरादाबाद 11040, मुजफ्फरपुर 23597, प्रयागराज 51360 और वाराणसी में 71224 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। बिहार के आरा में 5400, भागलपुर 10800, मुजफ्फरनगर 10800, पटना 69038 और पूर्णिया में 6699 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

   

 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post