UPPSC पीसीएस-जे के एक पद पर 263 दावेदार, 79736 अभ्यर्थियों ने किया अप्लाई
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2022 के तहत
303 पदों के लिए 79736 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। यानि एक पद पर
औसतन 263 दावेदार भाग्य आजमाएंगे। प्रदेश में न्यायिक सेवा अधिकारियों के
चयन के लिए यूपीपीएससी ने चार साल के अंतराल
के बाद 22 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों से 10 जनवरी तक पीसीएस-जे 2022 के लिए
आवेदन लिए थे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को प्रस्तावित है।
आयोग ने इससे पहले 2018 में 610 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जो
20 जुलाई 2019 को पूरी हुई। उसके बाद से अभ्यर्थी इस भर्ती का इंतजार कर
रहे थे। कई अभ्यर्थी ओवरएज भी हो गए। अप्रैल 2022 में कैबिनेट बैठक में
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2022 को मंजूरी दी गई
थी। नए नियमों के अनुसार अब अंग्रेजी भाषा के 200 अंकों के प्रश्नपत्र की
बजाय अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के 100-100 अंकों के प्रश्नपत्र होंगे।
न्यायिक अधिकारियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का
भी प्रावधान किया गया है।
सीधी भर्ती के दो पदों का परिणाम घोषित
यूपीपीएससी ने सीधी भर्ती के दो पदों का परिणाम गुरुवार को घोषित किया है।
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरो सर्जरी व असिस्टेंट
प्रोफेसर साइकियाट्री के एक-एक पद के लिए 18 जनवरी को आयोजित साक्षात्कार
में क्रमश: सौरभ आनंद दुबे व जीशान अनवर को सफलता मिली है।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment