प्रदेश में 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शासन ने बुधवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें
यातायात निदेशालय, प्रशिक्षण निदेशालय और एएनटीएफ मुख्यालय में भी तैनाती
दी गई है।
एएसपी नक्सल सोनभद्र विजय शंकर मिश्र
को एएसपी फतेहपुर, एएसपी नगर जौनपुर डॉ. संजय कुमार को एएसपी फतेहगढ़,
एएसपी यातायात आगमगढ़ सुधीर जायसवाल को एएसपी नगर शाहजहांपुर, एएसपी नगर
गाजीपुर गोपीनाथ सोनी को एएसपी ग्रामीण झांसी, एएसपी उत्तरी सीतापुर डॉ.
राजीव दीक्षित को अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ
बृजेश कुमार गौतम को एएसपी नगर जौनपुर, एएसपी नगर शाहजहांपुर संजय कुमार
तृतीय को एएसपी यातायात आजमगढ़ बनाया गया है। इसी तरह एएसपी आपरेशन
मिर्जापुर महेश सिंह अत्री को एएसपी मऊ, एएसपी हमीरपुर अनूप कुमार को एएसपी
यातायात निदेशालय लखनऊ, एएसपी पीपीसी सीतापुर राजेन्द्र प्रसाद यादव को
एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, एएसपी पीटीएस मेरठ प्रीतिबाला गुप्ता को
उप सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है।
वहीं
उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली मो. तारिक को एएसपी एटीसी
सीतापुर, उप सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद रफीक अहमद को उप
सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ असित
श्रीवास्तव को एएसपी नगर गाजियाबाद, एएसपी मऊ त्रिभुवन नाथ तिपाठी को एएसपी
नक्सल सोनभद्र, अपर पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद सुभाष चंद्र गंगवार को एएसपी
यातायात मुरादाबाद, एएसपी रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव को अपर पुलिस
उपायुक्त सचिवालय सुरक्षा लखनऊ, अपर पुलिस उपायुक्त सचिवालय सुरक्षा लखनऊ
दिगंबर कुशवाहा को एएसपी औरैया, डीएसपी/एएसपी बाराबंकी नवीन कुमार सिंह को
एएसपी रायबरेली, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर आशुतोष द्विवेदी को एएसपी
एएनटीएफ मुख्यालय पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment