यूपी बोर्ड परीक्षा कल से, 58 लाख छात्र लेंगे हिस्सा, UPMSP सचिव ने बताया क्यों खास है इस बार आंसरशीट
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं।
इस बार 58,85,745 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इतनी
बड़ी परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी
सरकारी मशीनरी लगी हुई है। परीक्षा से पहले आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल से वार्ता की। प्रस्तुत है वार्ता के
अंश
प्रश्न नकल रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए गए हैं।
उत्तर 2023 की बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया के मंसूबे किसी कीमत पर कामयाब
नहीं होने पाएंगे। एसटीएफ, एलआईयू, पुलिस, जिला प्रशासन से लेकर सभी
जिम्मेदार लोग नजर बनाए हुए हैं। नकल करने या कराने के बारे में कोई सोच भी
नहीं सकता। परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग जिला व राज्यस्तरीय कंट्रोल
रूम से की जाएगी। जो भी नकल में पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ जरूरत पड़ने पर
एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्न- प्रश्नपत्र की सुरक्षा के क्या खास इंतजाम किए गए हैं।
उत्तर प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए पहली बार केंद्रों पर अलग से स्ट्रांग
रूम बनवाए गए हैं जिनकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। केंद्र
व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को पेपर के
रखरखाव व सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया गया है। इसके
बावजूद यदि कोई पेपर लीक या वायरल करता है तो उसके खिलाफ एनएसए, गैंगस्टर
जैसी कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्न- कॉपी की अदला-बदली रोकने के लिए क्या कर रहे हैं।
उत्तर हाल के वर्षों में कॉपी की अदला-बदली की शिकायतें कम हुई है। 2023
में पहली बार बच्चों के लिए सिलाई वाली चार रंगों में मुद्रिज
उत्तरपुस्तिकाएं भेजी गई है। कॉपियों पर पहली बार क्यूआर कोड और बोर्ड का
लोगो लगा है।
प्रश्न- बच्चों को क्या सलाह देंगे।
उत्तर बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं। यह उनके जीवन का अहम
पड़ाव है। एक ही सलाह है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय पूरी गंभीरता
के साथ परीक्षा की तैयारी करें और मन लगाकर पेपर दें।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment