इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीएचडी के लिए हिंदी में सर्वाधिक 73 सीटें

 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीएचडी के लिए हिंदी में सर्वाधिक 73 सीटें

 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इविवि एवं कॉलेजों में 46 विषयों के सापेक्ष 709 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इविवि में 316 सीटों पर प्रवेश होगा। जबकि कॉलेजों 393 सीटों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए हैं। कुल मिलाकर इविवि से ज्यादा सीटें कॉलेजों में हैं। इसमें सबसे ज्यादा हिन्दी में 73 सीटें पर पीएचडी में प्रवेश होगा। वहीं, एग्रीकल्चर बॉटनी और परिसियन में सीटें शून्य है। जबकि इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में छह सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। इस विषय में अभ्यर्थी सीधे लेवल-2 यानी इंटरव्यू में शामिल होंगे। अन्य 43 विषयों में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कृषि रसायन में दो, प्राचीन इतिहास में 16, एंथ्रोपालाजी में तीन, अरबी में एक, एटमास्फियरिक एंड ओसियन साइंस में दो, व्यवहार एवं संज्ञानात्मक विज्ञान में दो, जैव रसायन में 8, बायोइनफारमेटिक्स में दो, जैव प्रौद्योगिकी में पांच, वनस्पति विज्ञान में 35, रसायन विज्ञान में 57, वाणिज्य एवं बिजनेस प्रबंधन में 33, कंप्यूटर साइंस में 13, रक्षा एवं रणनीति अध्ययन में सात, डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलाजी में छह, डेवलपमेंट स्टडीज में छह, अर्थ एवं प्लेनेटरी साइंस में 14, अर्थशास्त्र में 30, शिक्षाशास्त्र में 37, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में छह, अंग्रेजी में 54, पर्यावरण विज्ञान में एक, फूड एंड न्यूट्रिशन में पांच, खाद्य प्रौद्योगिकी में पांच, भूगोल में 26, हिंदी में 73, विधि में 25, पदार्थ विज्ञान में सात, गणित में चार, मध्यकालीन इतिहास में 26, संगीत में 15, चित्रकला में एक, दर्शनशास्त्र में 20, भौतिक विज्ञान में 26, राजनीति विज्ञान में 29, मनोविज्ञान में 23, संस्कृत में आठ, समाजशास्त्र में 31, सांख्यिकी में चार, टेक्सटाइल एंड एपरल डिजाइनिंग में एक थिएटर एंड फिल्म में दो, उर्दू में चार तथा जंतु विज्ञान में 30 सीटें हैं।

 Allahabad University CRET 2020: phd seats more in colleges than allahabad  university - इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ज्यादा कॉलेजों में पीएचडी की सीटें
कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीएमपी में 152 सीटें
इविवि कैंपस में 316, सीएमपी में 152, एडीसी में 30, ईश्वर शरण डिग्री कालेज में 36, एसपीएम में
35, एसएसके में 46 सीटें हैं। इसके अलावा आर्य कन्या में 24, एचडीसी में आठ, जगत तारन में 18, आरटीएमएम में दो और ईसीसी में 42 सीटें पीएचडी के लिए निर्धारित हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post