CRET : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने PhD में दाखिले के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आज से करें आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में पीएचडी में दाखिले के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2022) के लिए मंगलवार को मुनादी कर दी गई है। 43 विषयों के सापेक्ष 709 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से प्रारंभ होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहली बार थियेटर एंड फिल्म में दो सीटों के सापेक्ष आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 15 फरवरी से 14 मार्च तक लिया जाएगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। कुल 709 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें 316 सीट विश्वविद्यालय के विभिन्न सेंटर व विभागों और संघटक महाविद्यालयों में 393 सीटें के सापेक्ष पीएचडी में दाखिला होगा।
क्रेट चेयरमैन प्रो. पीके घोष ने बताया कि आवेदन आनलाइन होंगे और प्रवेश
परीक्षा आफलाइन माध्यम से प्रयागराज में ही आयोजित होगी, सामान्य वर्ग,
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन
शुल्क 1600 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन -शुल्क
800 रुपये निर्धारित किया गया है।
इविवि व कॉलेज के शिक्षकों को लेवल-1 से छूट
संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा दो लेवल पर आयोजित की जाती है। लेवल-1 में
लिखित परीक्षा और लेवल-2 में इंटरव्यू आयोजित किया जाता है। इविवि और संघटक
महाविद्यालय के स्थायी प्राध्यापक, सैन्य अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय
छात्रों को लेवल-1 यानी लिखित परीक्षा में छूट रहेगी, हालांकि इनको क्रेट-
स्तर दो की परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके अतिरिक्त क्रेट स्तर एक की
परीक्षा से छूट पाने वाले से अभ्यर्थियों को छोड़कर नेट- जेआरएफ सहित सभी
अभ्यर्थियों को क्रेट की दोनों प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
इविवि क्रेट-2022 के लिए लेवल-1 यानी लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी |
भाग- एक में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें 25 प्रश्न शोध पद्धति और
25 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे। भाग दो में 200 अंकों की 13 प्रश्नों की
लिखित परीक्षा होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment