SSC : एडमिट कार्ड पर फोटो एडिट कर टियर-1 में सॉल्वर बैठाया, स्किल टेस्ट में खुद पहुंच गए

 

SSC : एडमिट कार्ड पर फोटो एडिट कर टियर-1 में सॉल्वर बैठाया, स्किल टेस्ट में खुद पहुंच गए

 

SSC CGL 2021 Tier 3 Admit Card Out, Check Download Link and Exam Date Here  - JKYouth Newspaper


कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2022 के स्किल टेस्ट में गुरुवार को प्रयागराज व पटना में तीन-तीन जबकि भागलपुर में सात फर्जी छात्रों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। इन अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र पर लगी फोटो एडिट कर टियर वन की परीक्षा में सॉल्वर (छद्म परीक्षार्थी) को बैठा दिया था। स्किल टेस्ट में अभ्यर्थी स्वयं पहुंच गए। हालांकि टेस्ट से पहले फोटो मिलान में फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।


प्रयागराज के अभय मेमोरियल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट सल्लाहपुर में फोटो व अभिलेख चेकिंग के दौरान तीन परीक्षार्थी अश्वनी देव पुत्र सत्यभान सिंह निवासी डूंगरपुर थाना भगतपुर मुरादाबाद, सचिन पटेल पुत्र राम अधर पटेल निवासी तेजा का पूरा हरीसेनगंज मऊआइमा व धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र जगत बहादुर निवासी सुखई का पूरा थाना सोरांव पकड़े गए हैं। पूरामुफ्ती थाना की पुलिस ने इनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
इनके आवेदन पत्र में अलग फोटो जबकि टियर वन में अलग व्यक्ति की फोटो थी। इसके अलावा पटना के पाटलीपुत्र केंद्र पर शिवधारी पासवान, अजीत कुमार व हरीश राज को पकड़ा गया और भागलपुर में निशांत कुमार को फर्जीवाड़ा करने पर गिरफ्तार किया गया है।

  
एसएससी परीक्षा में 54 शामिल
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2022 के लिए बुधवार व गुरुवार को आयोजित स्किल टेस्ट में 54.17
प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। यूपी में पंजीकृत 11901 अभ्यर्थियों में 6205 (52.14 प्रतिशत) जबकि बिहार के 6418 अभ्यर्थियों में से 3718 (57.93 फीसदी) उपस्थित हुए। प्रयागराज के पांच केंद्रों पर 2928 में से 1594, कानपुर के चार केंद्रों पर 4122 में 2091, लखनऊ के चार केंद्रों पर 3885 में 2086, मेरठ के एक केंद्र पर 946 में 434, भागलपुर के एक केंद्र पर 646 में से 303 जबकि पटना के तीन केंद्रों पर 5722 में 3415 अभ्यर्थी टेस्ट में शामिल हुए।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

  

 

 

 

 

  
    

 

 

 

  

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post