SSC MTS : रुला रही ssc.nic.in, एसएससी को खरी खोटी सुना रहे अभ्यर्थी, बढ़ सकती है अंतिम तिथि
SSC MTS: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है
लेकिन सर्वर पर हेवी लोड के चलते कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
ssc.nic.in सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। ऐसे में हजारों अभ्यर्थी
एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रह सकते हैं। अभ्यर्थी
सोशल मीडिया पर एसएससी को खरी खोटी सुना रहे हैं। कइयों का कहना है कि
पिछले एक सप्ताह से वे आवेदन की कोशिश कर रहे हैं कि वेबसाइट धीमी गति से
चलने के चलते वे एप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थी कार्मिक मंत्रालय,
कार्मिकमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, पीएमओ, पीएम मोदी को टैग करते हुए आवेदन
की अंतिम तिथि बढ़ाने की गुहार लगा रहा हैं। उम्मीद की जा रही है कि आयोग
आवेदन में आ रही तकनीकी समस्या के चलते अंतिम तिथि बढ़ा सकता है क्योंकि
पिछली भर्तियों में भी व्यापक स्तर पर ऐसी समस्या आने पर लास्ट डेट में
विस्तार किया जाता रहा है।
ट्विटर पर एसएससी को खरी खोटी सुना रहे अभ्यर्थी
गौतलब सारस्व नाम के अभ्यर्थी ने ट्वीट कर लिखा- 'पिछले 10 दिनों से मैं
लगातार प्रयास कर रहा हूं पर अभी तक मेरा फॉर्म फील नहीं हो रहा है।
वेबसाइट में सुधार कीजिए या तारीख को बढ़ाइए! एक अन्य अभ्यर्थी चेतन सिंह
ने कहा- 'पिछले सात दिनों से एमटीएस के लिए आवेदन की कोशिश कर रह हूं लेकिन
वेलिड स्टेट चुनने का इश्यू आ रहा है जबकि ऐसा कोई ऑप्शन नहीं । कृपया
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाएं।' अंकुर तिवारी ने लिखा 12 फरवरी से आवेदन की
कोशिश कर रहा हूं लेकिन
-
साइट ठीक से न चलने के चलते आवेदन सब्मिट नहीं हो पाया है। प्लीज लास्ट डेट
बढ़ा दें' एक गुस्साय अभ्यर्थी ने लिखा- 'महोदय जी जब SSC की साइट पूर्ण
रूप से काम नही करती तो उसमे Requirement निकालनी जरूरी हैं क्या । आप मुझे
बताओ कब चली हैं साइट।'
अंकु नाम के यूजर ने लिखा, 'एमटीएस के फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है।
पिछले तीन दिन से जब जब पूरा फॉर्म भरा, वेलिड स्टेट का एरर आ गया। कृपया
लास्ट डेट बढ़ा दें।'
एमटीएस और हवलदार के पदों पर 11409 वैकेंसी निकाली गई है। इनमें एमटीएस के
10880 और हवलदार के 529 पद हैं। इस बार एमटीएस हवलदार भर्ती के एग्जाम
पैटर्न व चयन प्रकिया में बदलाव किया गया है। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट
पेपर होगा। एग्जाम 45-45 मिनट के दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में
न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे।
दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से
प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में
नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सेशन -2 में प्रत्येक गलत
उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सेशन वन 60 अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे
जाएंगे। जबकि सेशन टू 75 अंका का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर
सवाल तीन अंका का होगा।
एमटीएस पर्दों का चयन
पहले सेशन 1 का प्रदर्शन चेक होगा। इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा।
हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट |
पुरुष की हाइट 157.5 सेमी.
महिला की हाइट - 152
पुरुष का सीना 81 सेमी.
-
सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो।
हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम पुरुष 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। महिलाएं 20 मिनट में 1 किमी की रेस ।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment