UP: नौकरी दिलाने के नाम पर 90 युवाओं से ठगे तीन करोड़ रुपये, एक दिन में आई 19 शिकायत

 

UP: नौकरी दिलाने के नाम पर 90 युवाओं से ठगे तीन करोड़ रुपये, एक दिन में आई 19 शिकायत

 


एटा में युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रूपये ठग लिए। रूपये देने के बाद भी नौकरी न लगने के बाद युवाओं ने रूपये वापस मांगे तो युवाओं को रूपये भी नहीं मिले है। मामले की शिकायत डीएम कार्यालय में की गई। अलीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक दिन में 19 शिकायतकर्ताओं ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पर गालियां देने और धमकी देने का भी आरोप है।

 Job Fraud Cases In Sept 2021 : सितंबर 2021 में नौकरी के नाम पर ठगी के वो  मामले जिन्होंने सबको हैरान कर दिया
कोतवाली अलीगंज के गांव नगला मधई निवासी नेपाल सिंह पुत्र धर्म सिंह कस्बा में लोकवाणी केंद्र चलाते हैं। इसी के पास आजम खां नाम का व्यक्ति आकर बैठता था । यह एक एनजीओ चलाने की बात कहता था। पीड़ित के अनुसार जल मिशन के तहत हर गांव में पानी की ओवरहैंड टैंक बनाए जा रहे हैं। इन पर दो-दो ऑपरेटर, एक महिला स्वास्थ्य कर्मी और सुपरवाइजर की नियुक्ति ब्लॉकों पर होगी जो उसके माध्यम कराई जाएंगी। आजम खां के साथ रूबी शाक्य भी अपने को अलीगंज ब्लॉक कर्मचारी बताती है। दोनों ने नेपाल सिंह से कहा कि दो माह के अंदर नियुक्तियां होनी है अपने परिचितों को नौकरी दिलवा सकते हैं।

  
पीड़ित दोनों के झांसे में आ गया। नौकरी के लालच में रूपये दे दिए है। इतना ही नहीं ठगी की शिकार हुई युवतियों ने बताया कि सुपरवाइजर की नौकरी के लिए उनसे भी 30 हजार रुपया लिए गए। आरोप है कि कई गांव में जाकर युवाओं को नौकरी का झांसा दिया और लोकवाणी केंद्र लेकर आते थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों ने करीब 90 युवाओं से नौकरी के नाम पर रूपये ठग लिए है। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने रूपये मांगे। रूपये देने से इंकार कर दिया है। मामले की शिकायत डीएम कार्यालय, एसएसपी कार्यालय की गई। जिसके बाद अलीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ अलीगंज एटा, प्रेमपाल सिंह ने कहा कि एडीएम कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसकी जांच के लिए अलीगंज पुलिस को आदेशित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सबूतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 19 युवाओं ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का प्रार्थनापत्र दिया है।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

  

 

 

 

 

  
    

 

 

 

  

 

 

  

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post