UP Board 2023: पहले दिन चार लाख छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षा
UP Board 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार
को शुरू हो गईं। पहले दिन चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़
दी। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहली पाली में
हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक में पंजीकृत 31,08,584 परीक्षार्थियों में से
2,17,702 व इंटर सैन्य विज्ञान में 5640 में से 487 कुल 2,18,189
परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी में
पंजीकृत 25, 80, 544 छात्र-छात्राओं में से 1,83,865 परीक्षार्थी गैरहाजिर
रहे। इस प्रकार पहले दिन कुल 4,02,054 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की यह संख्या कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों
58,85,745 की 6.83 प्रतिशत है। दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे
गाजीपुर में पांच और मथुरा, लखनऊ, जौनपुर व बुलंदशहर में एक- एक कुल नौ
सॉल्वर (छद्म परीक्षार्थी) पकड़े गए। इनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर
दर्ज कराई गई। परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने के आरोप में गाजीपुर के ही
नंदन इंटर कॉलेज विशुनपुरा के प्रधानाचार्य (केंद्र व्यवस्थापक) योगेन्द्र
यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं हाईस्कूल में सात बालक व एक
बालिका जबकि इंटर में एक बालक को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा
गया।
राज्यमंत्री गुलाब देवी ने चंदौसी में बांटी मिठाई
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने संभल जिले के भारतीय म्युनिसिपल
गर्ल्स इंटर कॉलेज चंदौसी में परीक्षार्थियों को फूल और मिठाई बांटकर
आशीर्वाद दिया। एसएम इंटर कॉलेज चंदौली का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था पर
प्रसन्नता जताई। प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने एसएन शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज
बाबूगंज व डॉ. भीमराम अम्बेडकर इंटर कॉलेज सवैयाधनी, जबकि नवजीवन इंटर
कॉलेज मोहनलालगंज लखनऊ का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए। वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने सनातन
धर्म इंटर कॉलेज नई सड़क में परीक्षार्थियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment