अग्निवीर भर्ती : इंडियन आर्मी ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, 17 अप्रैल से परीक्षा, एडमिट कार्ड ईमेल व SMS से

 

अग्निवीर भर्ती : इंडियन आर्मी ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, 17 अप्रैल से परीक्षा, एडमिट कार्ड ईमेल व SMS से

 


Indian Army Agniveer Bharti 2023 इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी है। अब सभी राज्यों में विभिन्न एआरओ के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी 20 मार्च 2023 तक joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू हुए थे। यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, पंजाब, हरियाणा के विभिन्न आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसों ने भर्तियों के अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इस बार भी सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन ( 8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी निकाली गई है। अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया किया गया है। अब सेना में अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) देनी होगी और उसके बाद फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होगा। जबकि अभी तक पहले फिजिकल टेस्ट और उसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। आर्मी ने यह फैसला अग्निवीर भर्ती रैली में उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए लिया है।

 indian army agniveer recruitment 2022 80 recruitment rallies exam will  organise on 16th october | Indian Army Agniveer Recruitment 2022: इस दिन  होगा परीक्षा का आयोजन, देखें शेड्यूल


17 अप्रैल 2023 से यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सेना में शामिल होने वाले युवकों को उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे
I
यहां पढ़ें नई अग्निवीर भर्ती की 10 खास बातें
डिजिलॉकर से प्रमाण पत्र जुड़े होना अनिवार्य
1. सभी का आधार कार्ड एवं दसवीं का परिणाम डिजिलॉकर अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिये। शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरीफेरी डिजिलॉकर से पकड़ी जाएगी। आवेदकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र संबंधित बोर्ड द्वारा डिजिलॉकर से लिंक रहेंगे। ऐसे में मूल प्रमाण पत्रों को छुपाते हुए सेना भर्ती में गलत सूचना देना भारी पड़ेगा। सेना भर्ती बोर्ड आवेदकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन डिजिलॉकर पर दर्ज प्रमाण पत्रों से ही करेगा। ऐसे में छात्र फॉर्म भरने में सावधानी बरतें। डिजिलॉकर की व्यवस्था इस साल से लागू की गई है।


2. नई भर्ती प्रक्रिया के चरण
पहला चरण ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा
-
दूसरा चरण - फिजिकल टेस्ट । लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इसमें बुलाया जाएगा। व मेडिकल टेस्ट ।
-
तीसरा चरण मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
चौथा चरण- आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा।
पांचवां चरण- डॉक्यूमेंटेशन होंगा।
छठा चरण ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग।
-
आर्मी का कहना है कि इस बदलाव से रैली में अभ्यर्थियों की तादाद कम होगी और वहां की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो सकेगी।
3. जानें नई अग्निवीर भर्ती के बारे में
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।


4. क्या है योग्यता
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।
अग्निवीर तकनीकी
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।
अग्निवीर क्लर्क / स्टोरकीपर
कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो । अंग्रेजी और गणित / अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।
-अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
-
-
- कम से कम 10वीं पास । आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।


अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास कम से कम 8वीं पास आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
5. आयु सीमा
-
-
- उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल है।
6. कद-काठी संबंधी योग्यता
-
अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए लंबाई कम से कम 169 सेमी और छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 77 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 170 तो कुछ में 165 तो कुछ में 163 ही मांगी गई है। इसलिए इस बारे में विस्तृत डिटेल अपने अपने एआरओ के नोटिफिकेशन से देखें।
-
अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल 162 सेमी लंबाई हो । और छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 77 सेमी हो। इसकी अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
7. फिजिकल टेस्ट
-
• अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में
1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।
-
- ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।
-
- 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।
जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।
अग्निवीर भर्ती 2023 : यूपी और बिहार के इन जिलों के युवाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरी लिस्ट
8. सैलरी
हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सेलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी । चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में उसे ब्याज लगाकर सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।
9. आवेदन फीस - 250 रुपये, फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कैसे पंजीकरण करें और कैसे उपस्थित हों पर शैक्षिक वीडियो ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट और यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं।
-
-
10. रजिस्ट्रेशन से पहले कर लें तीन काम
सुनिश्चित कर लें कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। जिन अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, वह इसे लिंक करा लें।
• अपना डिजिलॉकर अकाउंट भी बनाकर रखें।
- नाम और जन्मतिथि आधार कार्ड में दिए गए नाम और जन्मतिथि की डिटेल्स से पूरी तरह मेल खाती
हो ।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post