रक्षा मंत्रालय भर्ती 2023 : 7वीं, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी

 

रक्षा मंत्रालय भर्ती 2023 : 7वीं, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी

 




रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में 34 तरह के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इन विभिन्न पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं मांगी गई है जैसे किसी के लिए 7वीं पास तो किसी के लिए 10वीं पास कुछ के लिए बीटेक या पोस्ट ग्रेजुएट या फिर साधारण ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 4 अप्रैल 2023 तक pune cantt.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर में सबसे अधिक वैकेंसी सफाइकर्मचारी (69) की है।

 Recruitment in Ministry of Defense
पदों का ब्योरा कंप्यूटर प्रोग्रामरः 1 पद वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट: 1 पद फायर ब्रिगेड सुपरिटेंडेंट: 1 पद -असिस्टेंट मार्केट सुपरिटेंडेंट : 1 पद
डिसइंफेक्टर : 1 पद ड्रेसर: 1 पद ड्राइवर 5 पद
जूनियर क्लर्क : 14 पद
हेल्थ सुपरवाइजर: 1 पद लैब असिस्टेंट: 1 पद
लैब अटेंडेंट (अस्पताल): 1 पद
लेजर क्लर्क: 1 पद नर्सिंग ओर्डली: 1 पद
चपरासी : 2 पद
स्टोर कुली : 2 पद
चौकीदार: 7 पद
सहायक चिकित्सा अधिकारी: 5 पद
अयाः 2 पद
हाई स्कूल टीचर (बी.एड.): 7 पद फिटर : 1 पद
स्वास्थ्य निरीक्षकः 4 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 1 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल): 3 पद लैब टेक्नीशियन: 1 पद
माली (प्रशिक्षित): 5 पद मजदूर 8 पद
सफाई कर्मचारी : 69 पद
स्टाफ नर्स : 3 पद
ऑटोमैकेनिक: 1 पद
डीएड टीचर : 9 पद
फायर ब्रिगेड लस्कर : 3 पद
हिंदी टाइपिस्ट: 1 पद मेसन: 1 पद
पंप अटेंडेंट: 1 पद

 
आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष । अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी क तीन वर्ष की छूट : मिलेगी।

आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी 600 रुपये
-
ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, एसटी व एससी 400 रुपये
लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट आयोजित करने की तिथि, समय और स्थान वेबसाइट की जानकारी https://pune.cantt.gov.in पर दी जाएगी। एडमिट कार्ड में भी इसकी डिटेल होगी।
डिसइंफेक्टर, सफाइकर्मचारी, स्टोर कुली व आया पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन (डाक से ) किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इन्हें अपना आवेदन आवेदन फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ इस पते पर भेजना होगा - चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ऑफिस ऑफ पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड, शंकर सेठ रोड, गोलिबर मैदान, पुणे 411

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post