मिशन रोजगार के तहत नवचयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री

 

मिशन रोजगार के तहत नवचयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री 

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लोकभवन में विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों पर चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के अंतर्गत आयोजित होगा। इसमें राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री "ई अधियाचन पोर्टल" का भी शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।



जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है, उनमें सबसे ज्यादा 78 नियुक्ति पत्र आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से संबंधित है। मुख्यमंत्री सहायक सिविल अभियंता सहायक विद्युत अभियंता एवं आवास विकास परिषद के अभियंता जैसे पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसके अलावा 60 अभ्यर्थियों को औद्योगिक विकास विभाग के तहत प्रबंधक (प्रशासन / सामान्य), वित्त एवं लेखाधिकारी और सहायक भंडार क्रय अधिकारी पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। वहीं 52-52 अभ्यर्थी राजस्व और नियुक्ति विभाग से संबंधित हैं। राजस्व में जहां नायब तहसीलदार के लिए तो वहीं नियुक्ति विभाग में डिप्टी कलेक्टर के लिए नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं।

पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग पशु चिकित्साधिकारी को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसी तरह लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर चयनित 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post