PhD : 24 विषयों की 535 सीटों पर होगा दाखिला, सेमेस्टर में होगी पीएचडी की पढ़ाई

 

PhD : 24 विषयों की 535 सीटों पर होगा दाखिला, सेमेस्टर में होगी पीएचडी की पढ़ाई

 

 


प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय एवं मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर) के संबद्ध एडेड एवं राजकीय कॉलेजों में पहली बार पीएचडी में प्रवेश होगा। 15 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। पीएचडी की पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम में होगी। प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 12500 रुपये तय की गई है। न्यूनतम छह सेमेस्टर में पीएचडी पूरी करनी होगी।

 पीएचडी में रिसर्च पूरा करने के बदले नियम, जानें क्या-क्या बदला - ugc rules  and regulations 2022 know what are the new rules to complete phd – News18  हिंदी

 


इस बार 24 विषयों के सापेक्ष 535 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश होगा। दो चरणों में प्रवेश परीक्षा होगी। प्रथम चरण में लिखित व द्वितीय चरण में इंटरव्यू होगा। छात्रों को हर एक सेमेस्टर के बाद प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च तय की गई है। दस अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। 18 अप्रैल को लिखित परीक्षा प्रस्तावित है।
पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए पहली बार देना होगा 52500 रुपये। इसमें कोर्स वर्क फीस 20 हजार, एल्युमिनाई फीस 500, पंजीकरण शुल्क 100, आईडी कार्ड 200, कोटेशन मनी 2500, रजिस्ट्रेशन फीस 600, अप्लीकेशन प्रोसेस फीस 100, परीक्षा शुल्क 15000, परीक्षा शुल्क को वर्क का 1000, रिसर्च सेंटर फीस 12500 (हरेक सेमेस्टर में) यानी एक मुश्त 52500 रुपये अभ्यर्थियों पीएचडी में दाखिले के वक्त देना होगा। इसके अलावा प्रति सेमेस्टर लाइब्रेरी फीस 1000, आईटी सेंटर फीस 1000, डेबलपमेंट फीस 100, स्पोर्ट शुल्क 100 रुपये देना होगा।


विषयों में सीटों की संख्या
पीएचडी के लिए हिन्दी में 76 सीटें हैं। प्राचीन इतिहास में 44, संस्कृत में 27, अर्थशास्त्रत्त् में 28, भूगोल में 22, समाजशास्त्रत्त् में 18, दर्शनशास्त्र में 14, राजनीति विज्ञान में 47, रक्षा अध्ययन में 13, सोशल वर्क में 8, कॉमर्स में 22, मध्यकालीन इतिहास में 23, अंग्रेजी 31, गणित में 11, बॉटनी में 29, भौतिक विज्ञान में 20, रसायन में 21, जन्तु विज्ञान में 28, होम साइंस में सात, एग्रीकल्चर में सात, एग्रीकल्चर सोल साइंस में 9, एग्रीकल्चर प्लांट में 6, एग्रीकल्चर हर्टिकल्चर में 10 और एग्रीकल्चर इकोनामिक्स में 13 सीटें हैं।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post