UP Whether Alert: अगले पांच दिनों तक यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग और जारी किया अलर्ट

 

UP Whether Alert: अगले पांच दिनों तक यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग और जारी किया अलर्ट

 

 

मौसम Whether का मिजाज जल्द ही बदलने वाला है। मार्च march माह के शुरुआती दिनों में ही जहां लोग गर्मी का एहसास कर रह हैं , इसी बीच आईएमडी IMD ने प्रदेश के कई जिलों District में बारिश Rain का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।खास बात यह है कि सिर्फ बारिश Rain ही नहीं होगी हवाओं की रफ्तार बहुत तेज रहने वाली है और ओले भी गिर सकते हैं। उत्तर प्रदेश UP के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर सहित कई अन्य जिलों में कब बारिश Rain होने वाली है, इसके बारे में पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।


बारिश के आसार

आईएमडी IMD के मुताबिक, आगामी चार- पांच दिनों में उत्तर प्रदेश uttar pradesh के कई जिलों District में बारिश Rain के आसार हैं। कुद दिनों day में आसमान में बादलों का असर दिखना शुरु हो जाएगा। तापमान में गिरावट दर्ज होगी। गुरुवार से तापमान में कमी आ सकती है। पूर्वी यूपी UP से लेकर पश्चिम के कई हिस्सों में बारिश होगी। इसके साथ ही मार्च march माह के अंत तक कड़ी धूप लोगों को परेशान करेगी।
 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post