यूपी के विकास कार्यों में बजट खर्च करने की बाधाएं होंगी दूर, कवायद शुरू

 

यूपी के विकास कार्यों में बजट खर्च करने की बाधाएं होंगी दूर, कवायद शुरू

 


पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास कार्यों (योजनाओं) के मद में आवंटित बजट का करीब 35 फीसदी खर्च नहीं होने की चिंता से निकलने के लिए अब इसका समाधान निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है। विभागों से पूछा गया है कि उन कारणों को बताएं जिसकी वजह से वह पूरा बजट खर्च नहीं कर सके। दिक्कतें क्या थीं। इन सवालों का जवाब मिलने के बाद शासन स्तर पर समीक्षा कर -बाधाओं को दूर किया जाएगा।

 अयोध्या होगी मॉडल सोलर सिटी की तर्ज पर विकसित, वाराणसी में बनेगी साइंस  सिटी, यूपी बजट के बाद बोले सीएम योगी - Bharat Express Hindi


वित्त विभाग ने 2022-23 में विकास योजनाओं के लिए पूंजीगत मद से आवंटित बजट को पूरा खर्च नहीं हो पाने पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट तलब की है। यह रिपोर्ट आने पर वित्त विभाग यह देखेगा कि कौन सी व्यावहारिक व तकनीकी दिक्कतें हैं, जिसकी वजह से कई विभाग तय समय में पूरे बजट का उपभोग नहीं कर पाए। उच्च स्तर पर बैठक और चर्चा के बाद इसका समाधान निकाला जाएगा। प्रदेश सरकार की कोशिश यह है कि जनहित से जुड़ी विकास योजनाओं के मद में जो भी धनराशि बजट से आवंटित की जाए उस बजट का 100 फीसदी उपभोग हो सके।
1.31 लाख करोड़ बजट के मुकाबले महज 99673 करोड़ हुए खर्च
वर्ष 2022-23 में में विकास कार्यों के मद में (पूंजीगत व्यय) के लिए सरकार ने 131038.56 करोड़ रुपये का प्राविधान किया था। जिसके मुकाबले कुल 99673.53 करोड़ रुपये ही वित्तीय वर्ष के अंति दिन 31 मार्च तक खर्च किए जा सके थे। इस मद में कुल आवंटित बजट का महज 65.59 करोड़ ही विकास योजनाओं में खपाया जा सका। शेष बजट विभागों ने सरेंडर कर दिया। वहीं राजस्व मद (वेतन, पेंशन व अन्य खर्चे) की धनराशि खर्च होने का ग्राफ बेहतर रहा है। इस मद में 78.76 फीसदी धनराशि का उपभोग विभागों ने किया।


वे विकास मद जिसमें खर्च का ग्राफ रहा निराशाजनक
मद का नाम
..
खर्च फीसदी में
टेक्निकल एजुकेशन
मेडिकल (परिवार कल्याण) - 44.68
मेडिकल (एलोपैथी)
42.71
अरबन डेवलपमेंट ---- -41.89
diffa (49-1)-------57.29
43.12
-लोनिवि (कम्युनिकेशन रोड )----53.01
हाउसिंग --
-53.65
ऊर्जा-----
--62.95
कल्चरल अफेयर --
-33.60
नमामि गंगे ------
-52.83
सिंचाई (निर्माण कार्य) ---------39.99
नोट-- खर्च का यह आंकड़ा विकास कार्यों (पूंजीगत ) मद से है।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post