इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एलएलबी, एलएलएम व एमकॉम की प्रवेश परीक्षाएं आज होंगी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक समेत अन्य
पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आगाज शुक्रवार, दो जून से
होगा। पहले दिन एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की
जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रयागराज समेत देश के 11 शहरों में
ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी।
परीक्षा भारत के 11 शहरों में बने 26 केंद्रों पर होगी। ऑफलाइन परीक्षा के
लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें प्रयागराज में सात, गोरखपुर, बरेली,
लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी में एक-एक केंद्र है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए 14
केंद्र बने हैं। इसमें प्रयागराज में सात, वाराणसी में तीन, लखनऊ, बरेली,
गोरखपुर और कानपुर में एक-एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पाली में
होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक एलएलबी और एलएलएम और दूसरी पाली
दोपहर दो बजे से चार बजे तक एमकॉम की परीक्षा होगी। पहली पाली के लिए
रिपोर्टिंग समय सुबह आठ से नौ बजे तक और दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग
दोपहर 12.30 से 1.30 बजे के बीच होगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर
से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन मोड में दो जून को हो रही परीक्षा में
3677 आवेदन पंजीकृत हैं। इसमें 2044 प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर
परीक्षा देंगे। वही ऑफलाइन मोड में पंजीकृत आवेदकों की संख्या 9464 है,
इनमें 6899 आवेदक प्रयागराज में परीक्षा देंगे। तीन जून को पीजीएटी - वन
पाठ्यक्रमों की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक होगी।
पहले दिन 79 फीसदी अभ्यर्थियों ने दिया इंटरव्यू
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र
2023-24 में पीएचडी में दाखिले के लिए गुरुवार से इंटरव्यू शुरू हो गया है।
पहले दिन एग्रीकल्चर, भौतिक, रासायन, वनस्पति, जीव विज्ञान, गणित,
अर्थशास्त्रत्त्, दर्शन शास्त्रत्त्, रक्षा अध्ययन, कॉमर्स विषय में पीएचडी
प्रवेश के लिए इंटरव्यू हुआ। 79 फीसदी अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में
हिस्सा लिया। राज्य विश्वविद्यालय ने 24 विषयों में 535 सीटों पर पीएचडी के
लिए दो मई को प्रवेश परीक्षा कराई थी। परीक्षा में 1887 परीक्षार्थी
सम्मिलित हुए थे, जिनमें से कुल 828 परीक्षार्थी साक्षात्कार के लिए सफल
हुए और 368 जेआरएफ को मिलाकर 1196 अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित
होंगे।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment