IBPS RRB Clerk, PO Vacancy: खुशखबरी, आईबीपीएस क्लर्क और पीओ भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

 

IBPS RRB Clerk, PO Vacancy: खुशखबरी, आईबीपीएस क्लर्क और पीओ भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा

 


IBPS RRB Clerk, PO Vacancy: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्लर्क, पीओ समेत विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक में रिक्त पदों की संख्या 8,594 से बढ़ाकर 9053 कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिसर असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल- 1, 2, 3 के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सभी पदों की वैकेंसी बढ़ाई गई हैं।
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से जारी है। - आवदेन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 है।

 

 Hindi -IBPS RRB PO/Clerk Recruitment 2021 Notification Released @@ibps.in:  Apply Online for 10000+ Office Assistant & Officer Posts till 26 June
वैकेंसी में इजाफा
• ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) 5,538 से बढ़कर 5650 हुईं • ऑफिसर स्केल- 1 (असिस्टेंट मैनेजर) 2,485 से बढ़कर 2563 हुईं ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-2 (जनरल बैंकिंग) 315 से बढ़कर 367 हुई। • ऑफिसर स्केल-2 (आईटी) 68 से बढ़कर 106 हुईं - ऑफिसर स्केल-2 (सीए) 21 से बढ़कर 63 हुईं। - ऑफिसर स्केल-2 (लॉ) 24 से बढ़कर 56 हुईं - ऑफिसर स्कूल-2 (ट्रेजरी मैनेजर) 08 से 16 हुईं - ऑफिसर स्केल-2 (मार्केटिंग) 03 से 38 हुईं। - ऑफिसर स्केल-2 (एग्रीकल्चर) 59 से बढ़कर 38 हुईं
• ऑफिस स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) 73 से बढ़कर 76 हुईं
योग्यता (पदानुसार)
-असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। कंप्यूटर पर काम करना आता
हो । स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है।

 


-स्केल- 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री । कृषि / बागवानी / वानिकी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / कृषि इंजीनियरिंग / मछली पालन / सूचना प्रौद्योगिकी / प्रबंधन/ कानून/ अर्थशास्त्र या अकाउंटेंसी की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी। कंप्यूटर और स्थानीय भाषा का ज्ञान हो ।
- मैनेजर स्केल-2 जनरल बैंकिंग के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो । बैंकिंग / वित्त/ विपणन / कृषि / बागवानी / वानिकी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / प्रबंधन / कानून/ अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी। दो वर्षों का कार्यानुभव हो।
-स्केल-2 आईटी के लिए 50 अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्युनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव हो ।
-स्केल-2 चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड ऑफ इंडिया से सीए किया हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

 


-स्केल-2 लॉ ऑफिसर के लिए 50 अंकों के साथ कानून की डिग्री हो । दो वर्ष का कार्यानुभव हो ।
-स्केल- 2 ट्रेजरी मैनेजर के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या फाइनेंस में एमबीए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
- स्केल- 2 मार्केटिंग ऑफिसर के लिए मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री हो। एक वर्ष का कार्यानुभव हो ।
-स्केल-2 एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए 50 अंकों के साथ कृषि / बागवानी / डेयरी / पशुपालन / वानिकी / पशु चिकित्सा विज्ञान / में स्नातक की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
-स्केल-3 सीनियर मैनेजर के लिए न्यूनतम 50 अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो । बैंकिंग / वित्त / विपणन / कृषि / बागवानी / वानिकी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / कृषि इंजीनियरिंग / मछली पालन / आईटी/ प्रबंधन/ कानून/ अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में डिग्री / डिप्लोमा वालों को वरीयता मिलेगी। न्यूनतम पांच वर्षों का कार्यानुभव हो।

 


वेतनमान 56,000 से लेकर 1,45,000 रुपये तक।
आयु सीमा
-न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जून 2023 के आधार पर होगी। - अधिकतम आयु सीमा में एससी / एसटी को पांच, ओबीसी (एनसीएल) को तीन और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा के जरिए चयन होगा। यह दो चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा सभी पर्दो के लिए होगी। -मुख्य परीक्षा केवल ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिसर असिस्टेंट पद के लिए होगी।
-परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण कराना होगा।
आवेदन शुल्क
-सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपये एससी / एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये देना होगा।
-शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन यहां देखें
यावेदन प्रक्रिया
-आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर (www.ibps.in) पर जाएं। होमपेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां बाई ओर नीचे से दूसरे नंबर के विकल्प सीआरपी आरआरबीएस पर क्लिक करें। - नए पेज पर सामने ही लाल रंग में फिर से 'सीआरपी आरआरबीएस का विकल्प दिखेगा। इसके नीचे पहले नंबर पर दिए गए 'कॉमन रिक्कूटमेंट प्रोसेस रीजनल रूरल बैंक्स फेज-12 लिंक पर क्लिक करें। - नए पेज पर फिर से सामने ही लाल रंग में सीआरपी आरआरबीएस-12 का विकल्प दिखेगा। -इसके नीचे पहले नंबर पर Advertisement for Common Recruitment Process for CRP RRBs-12 - 01 June 2023 नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
-अभ्यर्थी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। अब होमपेज पर वापस आएं।
-यहां सामने ही दाई ओर 'कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर आरआरबीएस (सीआरपी-आरआरबीएस-12) फॉर रिक्क्रूटमेंट ऑफ ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल- 1)' और 'रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर आरआरबीएस (सीआरपी-आरआरबीएस-12) फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल-2-3)' नाम से दो विकल्प स्क्रॉल करते दिखाई देंगे अपनी योग्यता के अनुसार इनमें से किसी एक पर क्लिक करें।
-अब नए पेज पर सामने ही दाई ओर लाल रंग की पट्टी पर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और कैप्चा भरकर सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। इसकी मदद से लॉगइन कर सकते हैं।
-अब पिछले पेज पर वापस आएं। यहां 'लॉगइन फॉर ऑलरेडी रजिस्टर्ड कैंडिडेट नाम से लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त अपना लॉगइन और पासवर्ड डालें और कैप्चा भरकर सब्मिट पर क्लिक करें।
-अब नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म में मांगी जानकारी को पहले अच्छे से पढ़ ले । इसके बाद इसे सावधानीपूर्वक एक-एक कर के भरें।
-आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार अच्छी तरह से जांच लें। अब निर्देशानुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
-आवेदन फॉर्म सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post