NEET UG: MBBS करना चाह रहे छात्रों को राहत, NMC ने बदला आयु सीमा का क्राइटेरिया
नीट यूजी 2024 में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल
मेडिकल कमिशन ने नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी करने के बाद मेडिकल प्रवेश
परीक्षा के लिए अपने न्यूनतम आयु सीमा के क्राइटेरिया में बदलाव किया है।
अब 31 दिसंबर 2024 तक 17 साल की आयु पूरी करने विद्यार्थी नीट यूजी 2024 की
परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जबकि नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने पहले 2
जून 2023 को जो नोटिफिकेशन जारी किया था उसमें 31 जनवरी 2024 तक 17 साल की
आयु पूरी करने वाले विद्यार्थियों को ही नीट यूजी 2024 की परीक्षा में
शामिल होने के लिए पात्र घोषित किया गया
था।
एनएमसी ने अपने गैजेट नोटिफिकेशन में सुधार कर लाखों छात्रों को राहत दी
है। अब विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बच जाएगा। इसके अलावा ताजा
नोटिस में एनएमसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नीट-यूजी 2023 में रैंकिंग तय
करने के लिए जो टाई- ब्रेकिंग पॉलिसी निर्धारित की गई थी, उसमें कोई बदलाव
नहीं होगा। वह जारी रहेगी।
NEET टॉपर को रिजल्ट के चंद घंटों बाद मिली एक और बड़ी खुशखबरी, 4 साल पहले लिए फैसले से बदली जिंदगी
इस टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के मुताबिक छात्रों के बराबर नंबर आने पर उनकी रैंक
तय करने के लिए सबसे पहले उनके बायोलॉजी के नंबर देखें जाएंगे। जिसके
बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर
रखा जाएगा। अगर इससे फैसला नहीं हो पाता है तो केमिस्ट्री और फिर फिजिक्स
के अंकों की तुलना की जाएगी।
नीट टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला
1- जिसके बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा।
2- अगर बॉयोलॉजी वाले फैक्टर से रैंक तय नहीं होती तो फिर केमिस्ट्री के
मार्क्स देखे जाएंगे। केमिस्ट्री में जिसके ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक
में ऊपर रखा जाएगा।
3- इसके बाद फिजिक्स के मार्क्स देखे जाएंगे। जिसके फिजिक्स में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में
ऊपर रखा जाएगा।
4- जिसने सही उत्तरों की तुलना में कम गलत उत्तर दिए होंगे, उसे ऊपर रखा जाएगा।
5- इसके बाद जिस उम्मीदवार का बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) में अटेम्प्टेड
गलत उत्तर और सही उत्तरों का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जाएगा।
6- इसके बाद जिस उम्मीदवार का केमिस्ट्री में अटेम्प्टेड गलत उत्तर और सही उत्तरों का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जाएगा।
7- जिस उम्मीदवार का फिजिक्स में अटेम्प्टेड गलत का प्रतिशत कम होगा।
अंकों की बाध्यता नहीं
गैजेट नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट देने के लिए अंकों की कोई बाध्यता नहीं
रखी गई है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश
विषयों के साथ 12वीं पास विद्यार्थी नीट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment