69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में गुरुजी का टेट प्रमाण पत्र निकला फर्जी
69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में वीकेश कुमार पुत्र जसवन्त सिंह की नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर सासनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय छौंक में हुई थी।
21 जून, 2021 को उस शिक्षक के टीईटी प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 2018 अनुक्रमांक 0411507010 ऑनलाइन सत्यापन में प्रदर्शित न होने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी, कार्यालय, प्रयागराज से टीईटी की सत्यापन रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। कार्यालय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 25 नवंबर को कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से सत्यापन आख्या प्राप्त हुई। सत्यापन आख्या जो कार्यालय को प्राप्त हुई है वह प्रथम दृष्टया संदिग्ध/कूटरचित प्रतीत हुई। 28 सितंबर 2021 को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पुन पत्र निर्गत कर सत्यापन आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। 06 फरवरी 2022 को पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय में सत्यापन आख्या प्राप्त हुई, जिसका परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि सत्यापन आख्या प्रथम दृष्टया संदिग्ध/ कूटरचित है। 04 जनवरी 2023 को टेट प्रमाण पत्रए पत्र निर्गत किया गया। परन्तु सत्यापन आख्या प्राप्त न होने पर 11 अप्रैल 2023 टेट प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0, प्रयागराज को पुन द्वितीय अनुस्मारक पत्र निर्गत किया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी 28 अप्रैल, 2023 द्वारा टैट परीक्षा वर्ष 2018 अनुक्रमांक 0411507010 की सत्यापन आख्या कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजी। जिसमें अवगत कराया गया कि अभिलेखानुसार गणक पंजिका वीकेश कुमार को (64-अंक) प्राप्त हुआ है, जो अनुत्तीर्ण है।
कारण बताओ नोटिस किये जारी
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment