डीएलएड में 9639 ने लिया प्रवेश

 

डीएलएड में 9639 ने लिया प्रवेश 

 

प्रयागराज, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)- 2023 में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसिलिंग बुधवार को पूरी हो गई थी। गुरुवार को 9639 अभ्यर्थियों को उनके भरे गए विकल्प के क्रम में कालेज आवंटित कर दिया गया है। अब संबंधित कालेज में वे प्रवेश ले सकते हैं। ये अभ्यर्थी एक से 20 हजार तक की रैक के हैं। इनकी काउंसिलिंग 18 सितंबर से शुरू हुई थी। इस दौरान 10,088 अभ्यर्थियों ने कालेज का विकल्प भरा था। इसमें से 449 अभ्यर्थियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। प्रथम चरण की काउंसिलिंग के बाद 216711 सीटें अभी खाली हैं। गुरुवार से दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग 24 सितंबर तक चलेगी। इसमें 20,001 से 80,000 रैंक तक के अभ्यर्थी कालेज का विकल्प भरेंगे। प्रथम काउंसिलिंग में जो हिस्सा नहीं ले सके, वे भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

25 सितंबर को इन अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित कर दिया जाएगा। उसके बाद तीसरे चरण की काउंसिलिंग 26 से 29 सितंबर तक होगी। उसमें 80,001 से 1,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। फिर इनको 30 सितंबर को कालेज आवंटित किया जाएगा। चौथे चरण की काउंसिलिंग 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होगी। उसमें 1,50,001 से 2,40,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। उनको छह अक्टूबर को कालेज आवंटित किया जाएगा। जिनको संस्थान आवंटित हो चुका है, वे 15 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा लें।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post