BTech : AKTU में बीटेक की 23000 सीटें अलॉट, लखनऊ विश्वविद्यालय की नई कटऑफ जारी

 BTech : AKTU में बीटेक की 23000 सीटें अलॉट, लखनऊ विश्वविद्यालय की नई कटऑफ जारी

 

 AKTU UPTAC BTech Cut Off : 23000 BTech seats allotted in AKTU new cutoff of  Lucknow University released - BTech : AKTU में बीटेक की 23000 सीटें अलॉट, लखनऊ  विश्वविद्यालय की नई कटऑफ जारी , करियर न्यूज

एकेटीयू संबद्ध इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित कर दी गई हैं। अभ्यर्थी 20 सितंबर तक तय शुल्क जमाकर सीट लॉक करा सकते हैं। प्राविधिक विवि की प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग के बाद सीट अलॉटमेंट हो गई है। बीटेक में एडमिशन के लिए 33,793 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि 28450 ने च्वॉइस भरी थी । इसके आधार पर बीटेक में प्रवेश के लिए 23454 सीट अलॉटमेंट कर दिया गया है। जिसमें प्रथम राउंड की काउंसलिंग के तहत 15 सरकारी संस्थानों के 4569 सीटों के सापेक्ष 3462 सीट आवंटित की गई है। I

 

एकेटीयू संबद्ध इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित कर दी गई हैं। अभ्यर्थी 20 सितंबर तक तय शुल्क जमाकर सीट लॉक करा सकते हैं। प्राविधिक विवि की प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग के बाद सीट अलॉटमेंट हो गई है। बीटेक में एडमिशन के लिए 33,793 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि 28450 ने च्वॉइस भरी थी । इसके आधार पर बीटेक में प्रवेश के लिए 23454 सीट अलॉटमेंट कर दिया गया है। जिसमें प्रथम राउंड की काउंसलिंग के तहत 15 सरकारी संस्थानों के 4569 सीटों के सापेक्ष 3462 सीट आवंटित की गई है। I

 

बीटेक और बीफार्मा की कट ऑफ जारी -लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) में इंजीनियरिंग, फार्मेसी में प्रवेश के मद्देनजर दूसरे राउंड की काउंसलिंग 1 के लिए कट ऑफ जारी कर दी गई है। 21-22 को काउंसलिंग होगी। एलयू में बीटेक के लिए जेईई मेंस, बीफार्मा-एमसीए में सीयूईटी यूजी पीजी के अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए चयनित व प्रतीक्षा सूची कट ऑफ जारी कर दी गई है। चयनित कट ऑफ में अभ्यर्थी लागइन आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल कर फीस जमा कर सकेंगे।

 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

--◆   आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें 

 Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें👇    

Join FREE GS Quiz Telegram Channel     

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें👇 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post