IIIT : BTech में 84 लाख का सर्वाधिक सैलरी पैकेज, जानें औसत और MTech का बेस्ट जॉब ऑफर
ट्रिपल आईटी प्रयागराज के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने बताया है कि इस बार संस्थान में 92 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट के लिए देश-विदेश की 102 नामी गिरामी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इसमें बीटेक में सर्वाधिक 84 लाख वार्षिक पैकेज, एमटेक में 62 लाख सर्वाधिक पैकेज पर छात्रों का चयन हुआ है। संस्थान का औसतन पैकेज 34 लाख रुपये रहा है।
ट्रिपल आईटी का 18वां दीक्षांत समारोह शनिवार को चार बजे होगा। समारोह में यूजी पीजी व पीएचडी के 615 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 22 गोल्ड मेडल और छह मेरिट सार्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। समारोह में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसी) ब्रांच के विशेष मित्तल चेयरमैन समेत दो गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे। आदित्य अग्रवाल को दानदाता समेत दो गोल्ड -मेडल प्रदान किया जाएगा। निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्य अतिथि नैसकॉम के संस्थापक अध्यक्ष हरीश एस मेहता और विशिष्ट अतिथि भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के निदेशक प्रो. सुनील एस भागवत होंगे। सभापतित्व बीओजी के चेयरमैन डॉ. आनंद देशपांडे करेंगे। समारोह में सात विदेशी छात्रों को स्नातक की डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रो. सुतावने ने कहा कि समारोह में बीटेक के 387 छात्र-छात्राओं को डिग्री अवार्ड की जाएगी। इसमें 308 छात्र और 79 छात्राएं शामिल हैं। परास्नातक में 206 को डिग्री दी जाएगी। इसमें डुअल डिग्री बीटेक एमटेक के एक और डुअल डिग्री एमटेक पीएचडी के सात को प्रदान की जाएगी। 14 शोधकर्ताओं को पीएचडी से अलंकृत किया जाएगा। -
बीटेक आईटी में प्रदान की जाएगी 236 डिग्री समारोह में बीटेक आईटी के 236, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 112 और बीटेक बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स के 39 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, एमटेक, एमबीए सहित 206 स्नातकोत्तर डिग्री को प्रदान किया जाएगा। 500 छात्र प्राप्त करेंगे डिग्री निदेशक ने बताया कि समारोह में अलग-अलग शहरों से तकरीबन 500 छात्र उपस्थित होकर डिग्री प्राप्त करेंगे। दावा कि पहली बार समारोह में इतनी संख्या में डिग्री के लिए पंजीकरण कराया है।
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर
--◆ आज ही ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें
Join FREE GS Quiz Telegram Channel
Post a Comment