डेली करंट अफेयर्स क्विज :: 19 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स क्विज , क्लिक करे और पढ़े

 डेली करंट अफेयर्स क्विज :: 19 अक्टूबर के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स क्विज , क्लिक करे और पढ़े 




1. भारत की पहली रीजनल रेल रैपिडएक्स (RAPIDX) का उद्घाटन किसके द्वारा किया जायेगा?

(a) नरेंद्र मोदी 

(b) अमित शाह 

(c) राजनाथ सिंह 

(d) अनुराग ठाकुर 


2. राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी 'गांधी बुनकर मेला' किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?

(a) मुंबई 

(b) नई दिल्ली 

(c) लखनऊ 

(d) कोलकाता 


3. पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए कौन सी पहल शुरू की है?

(a) 'आशा इनिशिएटिव'

(b) 'उम्मीद इनिशिएटिव' 

(c) 'होप इनिशिएटिव'  

(d) 'संकल्प इनिशिएटिव'


4. किस राज्य ने बाघ अभयारण्यों के लिए 'विशेष बाघ सुरक्षा बल' के गठन को मंजूरी दी है?

(a) असम 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) अरुणाचल प्रदेश 

(d) गुजरात 


5. पीएम नरेंद्र मोदी किस राज्य में 511 'प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों' का शुभारंभ किया?

(a) बिहार 

(b) महाराष्ट्र 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) राजस्थान 


6. ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) कलराज मिश्र 

(b) आर के सिन्हा 

(c) रघुवर दास 

(d) अशोक खेमका 


उत्तर:-


1. (a) नरेंद्र मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश से भारत की पहली रीजनल रेल, रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में इसका संचालन 17 किलोमीटर तक किया जायेगा जिसमें कुल पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है. ये ट्रेने 15 मिनट के अंतराल पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और रैपिडएक्स ट्रेन में छह कोच है.   


2. (d) कोलकाता 


केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय की पहल के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी- गांधी बुनकर मेला (Gandhi Bunkar Mela) को कोलकाता में शुरू हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य देशभर में खादी वस्त्रों की मार्केटिंग को बढ़ाना और खादी उत्पादों के प्रति लोगों की रुचि पैदा करना है. इस मेले का आयोजन अक्टूबर तक किया जायेगा.   


3. (c) 'होप इनिशिएटिव'  


पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए मिशन 'होप इनिशिएटिव' (Hope Initiative) शुरू किया है. पंजाब में इस समय राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने की कोशिशें अलग-अलग स्तर पर चल रही हैं. 'होप इनिशिएटिव' की शुरुआत अमृतसर शहर से की गयी है. 


4. (c) अरुणाचल प्रदेश 


अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष बाघ सुरक्षा बल (Special Tiger Protection Force) के गठन को मंजूरी दी है. इस फ़ोर्स को नामदाफा, पक्के और कमलांग टाइगर रिज़र्व में तैनात किया जायेगा. इसके तहत कुल 336 पोस्ट भी बनाये जायेंगे. 


5. (b) महाराष्ट्र 


पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया. ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. इसके तहत हर एक केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.     


6. (c) रघुवर दास 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को नियुक्त किया है. इसके साथ ही इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे. वहीं इंद्र सेना तेलंगाना से बीजेपी के लीडर है.  


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर







Post a Comment

Previous Post Next Post