DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ :: 18 अक्टूबर के करंट अफेयर्स क्विज ,क्लिक करे और परखे अपनी तैयारी

DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ :: 18 अक्टूबर के करंट अफेयर्स क्विज ,क्लिक करे और परखे अपनी तैयारी






1. नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किस केन्द्रीय मंत्री ने किया?

(a) अनुराग ठाकुर 
(b) स्मृति ईरानी 
(c) आर के सिंह 
(d) धर्मेंद्र प्रधान 

2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी?
 (a) 4 प्रतिशत
 (b) 5 प्रतिशत
 (c) 6 प्रतिशत
 (d) 7 प्रतिशत

3.  मिशन चंद्रयान-3 पर गतिविधि-आधारित वेब पोर्टल 'अपना चंद्रयान' किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) एस सोमनाथ
(d) एस जयशंकर 

4. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर कौन है?
(a) नागर्जुन 
(b) विजय देवरकोंडा
(c) अल्लू अर्जुन
(d) महेश बाबू

5. इस वर्ष 'आयुर्वेद दिवस' किस थीम पर आयोजित किया जायेगा?
 (a) 'वन हेल्‍थ के लिए आयुर्वेद'
(b) 'आयुर्वेद फॉर हेल्थ' 
(c) 'हेल्थ एंड आयुर्वेद'  
(d) 'वन हेल्‍थ वन आयुर्वेद'   

6. केंद्र सरकार ने 2024-25 सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कितने रुपये बढ़ाया है?
(a) 150 रुपये 
(b) 300 रुपये 
(c) 400 रुपये 
(d) 500 रुपये 

7. बिहार में चौथे कृषि रोड मैप (2023-2028) को किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) द्रौपदी मुर्मू 
(b) नीतीश कुमार 
(c) अमित शाह 
(d) राजनाथ सिंह 

उत्तर:-

1. (d) धर्मेंद्र प्रधान 

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किया, साथ ही उन्होंने विश्व कौशल 2022 के विजेताओं को सम्मानित भी किया. भारत ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा में 11वां स्थान हासिल किया है. विश्व कौशल प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है, जो हर दो साल में आयोजित की जाती है. इसका आयोजन वर्ल्डस्किल्स इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है, जिसके 86 सदस्य देश हैं. 

2. (a) 4 प्रतिशत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में चार फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे इस साल 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. 

3. (b) धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में वेब पोर्टल 'अपना चंद्रयान' (Apna Chandrayaan) लॉन्च किया. जिसमें मिशन चंद्रयान-3 पर स्कूली छात्रों के लिए गतिविधि-आधारित मटेरियल सहित क्विज़ उपलब्ध है. इसे एनसीईआरटी द्वारा विकसित किया गया है. इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने चंद्रयान-3 पर 10 विशेष मॉड्यूल भी जारी किए.      

4. (c) अल्लू अर्जुन

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन को दिया गया है. अल्लू अर्जुन को यह अवार्ड उनकी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के लिए दिया गया है. अल्लू अर्जुन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर भी है. वहीं सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' को दिया गया है. 

5. (a) 'वन हेल्‍थ के लिए आयुर्वेद'

इस वर्ष 'आयुर्वेद दिवस' दुनिया भर के 100 देशों में आयोजित किया जायेगा. इस वर्ष 'वन हेल्‍थ के लिए आयुर्वेद' (Ayurveda for One Health) की थीम पर यह दिवस मनाया जायेगा. इसे दिवस को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्रालय देश के सभी मंत्रालयों के साथ सहयोग करेगा. 

6. (a) 150 रुपये 

केंद्र सरकार ने 2024-25 विपणन सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. साल 2014 के बाद गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला लिया गया.  

7. (a) द्रौपदी मुर्मू 

बिहार में चौथे कृषि रोड मैप (2023-2028) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लांच किया गया है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि बिहार की लोक संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह बिहार की अर्थव्यवस्था का आधार है. बिहार सरकार 2008 से कृषि रोड मैप लागू कर रही है. वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. 

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर







Post a Comment

Previous Post Next Post