एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों के 105 पदों पर भर्ती , रेजिडेंट के हैं कुल 200 पद, 95 हैं तैनात , चरणबद्ध इंटरव्यू ले रहा है एम्स प्रशासन

एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों के 105 पदों पर भर्ती , रेजिडेंट के हैं कुल 200 पद, 95 हैं तैनात , चरणबद्ध इंटरव्यू ले रहा है एम्स प्रशासन 






 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रेजिडेंट चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एम्स में रिक्त पड़े रेजिडेंट के 105 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें साक्षात्कार चल रहा है। एम्स में रेजिडेंट के 200 पद सृजित हैं। एम्स के क्लीनिकल, नॉन क्लीनिकल और पैरा क्लीनिकल के 28 विभागों में ये पद सृजित हैं। पहले चरण में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से रेजिडेंट के लिए 50 पदों का सृजन हुआ था। 

इसके सापेक्ष 21 रेजिडेंट का चयन हुआ था। इसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से दूसरे चरण में रेजिडेंट के 150 नए पद स्वीकृत हुए। इनमें से 74 पदों पर ही चयन हो सका था। अब रिक्त पड़े 105 पदों के लिए एम्स प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।


🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post