प्रदेश में 1,111 तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं खत्म करने के विरोध में प्रदर्शन एक दिसंबर को धरना , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

 प्रदेश में 1,111 तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं खत्म करने के विरोध में प्रदर्शन एक दिसंबर को धरना , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 

प्रदेश में 1, 111 तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं खत्म करने के विरोध में एक दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। सभी जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक प्रदर्शन करने पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि इन शिक्षकों को फिर से नौकरी पर रखा जाए। ये करीब 25 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे और बीते 17 महीने से इन्हें वेतन नहीं मिल रहा था। बीते दिनों बकाया वेतन देने के आदेश के साथ इनकी सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए गए थे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा. आरपी मिश्रा का कहना है कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। इन शिक्षकों ने उस समय अपनी सेवाएं देकर विद्यार्थियों को पढ़ाया है जब माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के नियमित पद बड़ी संख्या में खाली थे। इनमें वर्ष 2000 से पहले व उसके बाद भर्ती हुए शिक्षक भी शामिल हैं। अब नौकरी से बाहर किए जाने पर इनके परिवार के सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है। मालूम हो कि तदर्थ शिक्षकों को बड़ी संख्या में प्रबंध तंत्र ने गलत ढंग से नौकरी पर रख लिया था और इन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी।

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर


Post a Comment

Previous Post Next Post