परिषदीय स्कूलों के छात्रों व शिक्षकों की आनलाइन दर्ज होगी उपस्थिति , जियो फेंसिंग से स्कूल में लग सकेगी उपस्थिति , 12 रजिस्टर डिजिटल

परिषदीय स्कूलों के छात्रों व शिक्षकों की आनलाइन दर्ज होगी उपस्थिति , जियो फेंसिंग से स्कूल में लग सकेगी उपस्थिति , 12 रजिस्टर डिजिटल




  परिषदीय स्कूलों की अब आनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। 20 नवंबर से यह व्यवस्था सात जिलों में लागू होगी, जिसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव व श्रावस्ती शामिल हैं। वहीं अगले महीने से सभी जिलों में इसे लागू कर दिया जाएगा। स्कूलों की जियो फेंसिंग किए जाने के कारण आनलाइन उपस्थिति विद्यालय परिसर में ही लगाई जा सकेगी। जियो फेंसिंग एक ऐसी तकनीक है जो एक भौगोलिक क्षेत्र के चारों और आभासी सीमा को परिभाषित करती है और इसकी निर्धारित सीमा में रहकर ही ब्यौरा दर्ज कराया जा सकता है।

अभी मैनुअल रजिस्टर पर ही छात्र, शिक्षक व कर्मचारी की उपस्थिति ली जाती है। शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन दो बार दर्ज करानी होगी। शिक्षक विद्यालय आगमन व प्रस्थान यानी दोनों बार दर्ज कराएंगे। ग्रीष्मकाल में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक शिक्षक विद्यालय आने पर सुबह 7:45 बजे से आठ बजे तक और विद्यालय से जाते समय दोपहर सवा दो बजे से ढाई बजे तक दर्ज कर सकेगा। शीतकाल में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक विद्यालय आने पर सुबह 8:45 बजे से नौ बजे तक और विद्यालय से जाते समय

दोपहर 3:15 बजे से 3:30 बजे तक उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। छात्रों की ग्रीष्मकाल में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः आठ बजे से नौ बजे तक और शीतकाल में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से 10 बजे तक उपस्थिति आनलाइन दर्ज करनी होगी। वहीं मिड डे मील का ब्यौरा ग्रीष्मकाल में दोपहर 12 बजे तक और शीतकाल में दोपहर डेढ़ बजे तक भेजेंगे।

उपस्थिति व मिड डे मील रजिस्टर के साथ प्रवेश पत्र व्यवहार व बाल गणना आदि के 12 रजिस्टर को डिजिटल कर दिया गया है। प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से एक नया माड्यूल विकसित किया गया है। शिक्षकों को इसी पर पूरा ब्योरा भरना होगा।

20 से लखनऊ समेत सात ,  अगले महीने से सभी जिलों में होगी व्यवस्था

🔥 सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर

Post a Comment

Previous Post Next Post