बिहार शिक्षक भर्ती :: नए शिक्षकों की तैनाती 21 तक, रद्द की गईं अफसर- कर्मियों की छुट्टियां , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर

बिहार शिक्षक भर्ती :: नए शिक्षकों की तैनाती 21 तक, रद्द की गईं अफसर- कर्मियों की छुट्टियां , क्लिक करे और पढ़े पूरी खबर 



 

सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित तकरीबन 1.10 लाख नए शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती 21 नवंबर तक कर दी जाएगी। शिक्षकों के योगदान दिये जाने तक शिक्षा विभाग के सभी अफसरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी। इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सभी डीएम को दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र भेज निर्देश दिया है कि स्कूल में योगदान की तिथि से ही शिक्षकों का वेतन प्रारंभ होगा।

पत्र में कहा है कि शिक्षकों का पदस्थापन केवल ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में होगा। शहरी क्षेत्रों में फिलहाल किसी का पदस्थापन नहीं होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूलों का आवंटन सॉफ्टवेयर से रैंडम होगा। डीएम को निर्देश दिया है

कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर लें कि 11 से 21 नवंबर के बीच कितने चरणों में आप शिक्षकों का योगदान करा सकते हैं। इसकी समय सारिणी बना लें। स्कूल में योगदान कराने के लिए यह आवश्यक है कि प्रधानाध्यापक उस समय उपस्थित रहें, क्योंकि योगदान उन्हीं के समक्ष होना है। प्रधानाध्यापक ही योगदान प्रपत्र जिला शिक्षा कार्यालय में समर्पित कर योगदान स्वीकृत कराएंगे। उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी निर्देश है। कि जिन शिक्षकों का योगदान नवंबर में हो जाता है, उन्हें एक दिसंबर को वेतन भुगतान की तैयारी पूरी कर लें। साथ ही शिक्षकों का स्कूलों में पदस्थापन 21 नवंबर तक करा लें, ताकि छठ के बाद स्कूल खुलते ही अध्यापन शुरू कर दें। शिक्षा विभाग के अधिकारी उसी प्रकार अभियान मोड में काम करेंगे, जिस प्रकार दो नवंबर से पहले औपबंधिक नियुक्तिपत्र निर्गत करने को किया था।

शिक्षा पदाधिकारियों को भी निर्देश है। कि जिन शिक्षकों का योगदान नवंबर में हो जाता है, उन्हें एक दिसंबर को वेतन भुगतान की तैयारी पूरी कर लें। साथ ही शिक्षकों का स्कूलों में पदस्थापन 21 नवंबर तक करा लें, ताकि छठ के बाद स्कूल खुलते ही अध्यापन शुरू कर दें। शिक्षा विभाग के अधिकारी उसी प्रकार अभियान मोड में काम करेंगे, जिस प्रकार दो नवंबर से पहले औपबंधिक नियुक्तिपत्र निर्गत करने को किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post